फतेहपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। उन्नाव जिले के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने स्कूल जा रही किशोरी को अगवा किया। इसके बाद उसे हरियाणा ले गया। वहां उसने किशोरी का धर्मांतरण करवाकर निकाह कर लिया।
किशोरी ने मौका मिलने पर फोन से भाई को घटना की जानकारी दी। भाई ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सक्रियता सिखाते हुए हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपी युवक के चंगुल से नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
हाईस्कूल की छात्रा है किशोरी
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। 17 अगस्त को छात्रा स्कूल जा रही थी। रास्ते में उन्नाव के बांगरमऊ गांव का रहने वाले दिलशाद नाम के युवक ने उसे अगवा कर लिया और हरियाणा ले गया। वहां आरोपी ने लड़की का जबरन धर्मांतरण करवा कर उससे निकाह कर लिया।
नंबर ट्रेस कर हरियाणा पहुंची पुलिस
मौका मिलने पर 21 अगस्त को लड़की ने अपनी भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी। भाई ने थाने जाकर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद थरियांव पुलिस मोबाइल नंबर ट्रेस कर तत्काल हरियाणा के लिए रवाना हो गई। हरियाणा पुलिस की मदद से 24 अगस्त को आरोपी युवक को धर दबोचा और अपहृत लड़की को छुड़ाकर आरोपी युवक दिलशाद को लेकर फतेहपुर आई।
पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा
पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं किशोरी के भाई का आरोप है कि पुलिस मामले में समझौते के लिए दबाव बनाती रही और 31 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में डीएसपी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 16 वर्षीय लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण कराकर निकाह करने का आरोप लड़की के भाई ने लगाए हैं। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।