बाढ़ के संकट के बीच गंगा में नाव पर मटन पकाते और हुक्का पार्टी करते वीडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस हरकत में आ गई है। SSP प्रयागराज के आदेश पर दारागंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। जल्द ही सातों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
स्थानीय लोगों की मदद से पहचान की जा रही-SSP
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि दारागंज के दशाश्वमेध घाट के करीब गंगा में नाव पर मटन पकाते और हुक्का गुड़गुड़ाते हुए 7 युवकों का एक वीडियो सामने आया है। यह आपत्तिजनक है। इसका संज्ञान लेकर दारागंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी युवकों की स्थानीय लोगों की मदद से पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कुछ जानकारी मिली है जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।
वीडियो देख भड़क गए थे संत-महात्मा
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र के दशाश्वमेध घाट का बताया जा रहा है। यहां गंगा में नाव पर बाढ़ के बीच कुछ युवक मटन पकाते और हुक्का गुड़गुड़ाते दिख रहे हैं। अंगीठी में आग जल रही है और उसपर मटन पक रहा है। इस वीडियो पर हिंदू संगठन और संत महात्मा भड़क गए हैं। अमेठी के संत मौनी बाबा ने इसे हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात कहा है। लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब दारागंज पुलिस युवकों की तलाश में दबिश दे रही है।
नाव पर मौजूद 7 युवकों की तस्वीर आयी सामने
गंगा में नाव पर कुल 7 युवक दिख रहे हैं। यह तस्वीर प्रयागराज के दशाश्वमेघ घाट की है। यहां विश्व प्रसिद्ध भगवान भोलेनाथ का मंदिर है। नांव में सातों युवक अंगीठी पर मटन भूनते और हुक्का गुड़गुड़ाते दिख रहे हैं।
गंगा में हुक्का और मीट पार्टी की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों में खासी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रोल हो रहा है। नाव पर पार्टी करते युवक दारागंज के बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा गया है और दारागंज थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। दारागंज के एसओ का कहना है कि युवकों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ सुसंगम धाराओं में कार्रवाई होगी
आरोपियों पर लगे रासुका- बलवीर पुरी
लेटे हनुमान मंदिर और श्री मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलवीर पुरी जी महराज ने भी वीडियो देखने के बाद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि गंगा में नाव पर मटन पकाना और हुक्का पीना अधर्म है। यह अपराध है। हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है। ऐसे लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करता हूं कि इन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और कठोर कार्रवाई हो।
मौनी बाबा ने इसे राष्ट्र के साथ द्रोह बताया
अमेठी के बाबूगंज स्थित सगरा आश्रम के मौनी बाबा युवकों की मुर्गा पार्टी पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि गंगा में युवकों ने मुर्गा पार्टी किया यह मेरी आस्था के साथ खुलेआम खिलवाड़ है। हिंदू देवी-देवताओं का प्रत्यक्ष रूप से अपमान करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखा जाना चाहिए।
ऐसे लोग राष्ट्र द्रोही हैं और उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई होनी चाहिए। हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा लिख कर राष्ट्र का की कार्रवाई की जाए और जेल भेजा है। प्रदेश सरकार मठ मंदिर धर्मस्थल पर ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का कानून बनाए।