सीएम योगी आज आएंगे काशी वाराणसी समेत चंदौली और गाजीपुर के बाढ़ क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

सीएम योगी आज आएंगे काशी वाराणसी समेत चंदौली और गाजीपुर के बाढ़ क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

पूर्वांचल में बाढ़ के बाद जनजीवन त्रस्त हो चुका है। आज इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शाम करीब 4:30 बजे तक वाराणसी पहुंचेंगे। यहां से गाजीपुर और चंदौली का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वापस काशी आएंगे।


प्रोटोकॉल के मुताबिक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे गंगा में NDRF के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद गोयनका विद्यालय में राहत सामग्री का वितरण भी करेंगे।


गोताखोरों के साथ जाएंगे अस्सी

वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों को मिले प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम योगी BHU हेलीपैड से सीधे अस्सी घाट पहुंचेंगे। यहां पर NDRF और PAC गोताखोरों की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का गंगा में नाव के जरिए जायजा लेंगे। बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगे। वहीं राहत शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे।


विकास और बाढ़ की स्थिति पर लेंगे समीक्षा बैठक

वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस जाएंगे जहां पर अधिकारियों के साथ बैठक होगी। यहां पर विकास कार्यों के साथ ही बाढ़ की स्थिति और उससे बचाव के लिए तमाम रणनीतियों पर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार की सुबह वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *