नई दिल्ली: इंस्टाग्राम रील्स आजकल काफी ट्रेंड में है. शायद ही कोई होगा जो रील्स नहीं देखता होगा. कुछ लोगों को रील्स देखने के साथ–साथ बनाने कि भी इच्छा होती होगी और एक–दो वीडियो बनाए भी होंगे. लेकिन उन रील्स पर व्यूज नहीं आते होंगे है ? कहीं आपके वीडियो में भी तो कोई गड़बड़ी नहीं है जिससे उसपर Views नहीं मिलते हैं. आइए आज जानते हैं इंस्टाग्राम पर कैसे वीडियो पसंद किए जाते हैं.
लोग कैसी वीडियो देखना पसंद करते हैं ये जानना जरूरी है. अगर आप समझ गए की वीडियो में ऐसा क्या डाला जाए जो लोगो को पसंद आए तो फिर आपका काम आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर कैसे वीडियो पसंद किए जाते हैं.
1. सबसे पहले आपकी वीडियो यूनिक होनी चाहिए पहला प्वाइंट यही है कि आपकी वीडियो लोगों से अलग हो भले वो ट्रेंडिंग वीडियो पर बनाया गया हो लेकिन वो बाकी दूसरे वीडियो से अलग होना चाहिए. ऐसा अक्सर देखा गया है जिस वीडियो का कंटेंट अलग होता है लोग उसे ज्यादा पसंद करते हैं.
2. आपका वीडियो मनोरंजक होना चाहिए आजकल सब लोग मनोरंजन खोज रहे हैं जहां मनोरंजन मिला भीड़ वही लगती है. अगर आपकी वीडियो मनोरंजक होगी रोचक होगी लोग खुद–ब–खुद देखेंगे. ध्यान रहे आपको कॉपी पेस्ट से बचना है.
3. आपका वीडियो नॉलेजेबल होना चाहिए. आपके वीडियो में अगर कुछ इंस्पायरिंग थॉट्स हो या कुछ नॉलेज की बातें हो तो लोग उसे भी काफी पसंद करते हैं. नॉलेज वाले वीडियो मतलब जैसे हाई स्कूल के बच्चों के मैथ्स प्रोब्लम सॉल्व करते वीडियो बनाए है मोटिवेशनल थॉट्स पर वीडियो बनाए तो उसे पसंद किया जायेगा.
4. खाना खाने के शौकीन तो हम सभी हैं लेकिन क्या आपको पता है खाना देखने के भी लोग शौकीन है. जी हां सही पढ़ रहे हैं. अगर आप खाना बनाते हुए या किसी जगह बैठ के खाना खाते हुए वीडियो बनाते हैं तो लोग उसे भी काफी पसंद करते हैं. ऐसा अक्सर देखा गया है की खाने वाले विडियोज पर मिलियन में व्यूज गए हैं. तो खाना बनाने में लग जाइए मेरा मतलब है खाने के वीडियो बनाने में.
5. सबसे आखिरी लेकिन सबसे जरूरी प्वाइंट. कॉमेडी वीडियो. सच में लोग कॉमेडी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और कहा भी गया है हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और आखिर हंसना किसे पसंद नहीं. और सच पूछिए तो कॉमेडी वीडियो पर लाइक्स बहुत ज्यादा होते हैं तो ध्यान रहे अगर आपके वीडियो में कॉमेडी कंटेंट हैं तो वो भी काफी पसंद किया जायेगा