वीवो (Vivo) ने नया मिड-बजट स्मार्टफोन वीवो Y35 (Vivo Y35) भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने अपने इस फोन को 18499 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है और ग्राहक इसे वीवो इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. फोन को Agate Black और Dawn गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है. लॉन्च ऑफर के तहत इसपर ग्राहकों को 1000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा जो कि ICICI बैंक SBI कोटक OneCard के ज़रिए 30 सितंबर तक पा सकते हैं.
फीचर्स की बात करें तो वीवो Y35 में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 2.5D कर्व्ड बैक है. इसमें एंटी-ग्लेर कोटिंग है
वीवो के इस फोन में 6nm स्नैपड्रैगन 680 सिस्टम ऑन चिप मिलता है जो कि 8जीबी रैम और 8जीबी की अडिशनल रैम के साथ आता है. इसमें 128जीबी की स्टोरेज स्पेस मिलती है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फन टच OS 12 मिलता है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर वीवो Y35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का बुके कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. फोन के फ्रंट कैमरा मिलता है. अडिशनल कैमरा फीचर के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सुपर नाइट कैमरा मोड मल्टी-स्टाइल पोर्टेट मोड और रियर कैमरा बुकेह मोड मिलता है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी जाती है जो कि 44W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. इसमें मल्टी-टर्बो मोड और अल्ट्रा-गेम मोड ऑप्शन मिलेगा