JioAirfiber JioCloud PC से कैसे होगी ग्राहकों की बचत बिना तार के मिलेगा तेज इंटरनेट

JioAirfiber JioCloud PC से कैसे होगी ग्राहकों की बचत बिना तार के मिलेगा तेज इंटरनेट

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक (AGM) में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. AGM में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने JioAirfiber का ऐलान भी किया है. JioAirfiber होम गेटवे एक वायरलेस प्लग-एंड-प्ले सिंगल डिवाइस वाईफाई हॉटस्पॉट है जो यूज़र्स को घरों और ऑफिस में फाइबर जैसा अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति देगा.


JioAirFiber के साथ किसी भी ऑफिस और घर को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करना काफी आसान हो जाएगा. आकाश अंबानी ने बताया कि भारत में 5G सेवाओं के शुरू होने के साथ मौजूदा 80 करोड़ कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस सिर्फ एक साल में डबल होकर 1.5 अरब कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस हो जाएंगे.


क्या है JioAirfiber?

Airfiber रेडियो बेस्ड सॉलूशन पर काम करता है और ये पूरी तरह से वायरलेस है. एयरफाइबर ट्रैडिशनल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर की तरह हाई-स्पीड और सर्विस देने के लिए फिक्स्ड ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. AirFiber में कम समय में सैकड़ों घरों और ऑफिस को अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने की बैंडविड्थ भी मौजूद है.


JioFiber से कितना अलग है JioAirFiber?

Jio Fiber एक फाइबर-टू-द-होम (FTTH) इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस है जो टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio Infocomm द्वारा प्रदान की जाती है. इसे पहली बार 2018 में Reliance Industries की 41वीं AGM में Jio GigaFiber के रूप में घोषित किया गया था. FTTH ब्रॉडबैंड सेवा प्रति सेकंड 1 गीगाबिट तक की स्पीड देने का वादा करती है.


वहीं दूसरी तरफ JioAirFiber भी JioFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन के तरह स्पीड प्रदान करता है. लेकिन ये इंटरैक्टिव लाइव कंटेंट क्लाउड गेमिंग इमर्सिव शॉपिंग जैसे कई अलग एक्सपीरिएंस को अनलॉक भी करता है. JioAirFiber में एक ही समय में सैकड़ों घरों और ऑफिस को कनेक्ट करने की क्षमता रखता है.


इसके साथ ही जियो ने JioCloud डिवाइस को भी पेश किया है. ये एक वर्चुअल PC है जो जियो True 5G में इस्तेमाल होने वाले क्लाउड में होता है. अच्छी बात ये है कि इससे ग्राहकों को काफी बचत होगी. AGM में बताया गया है कि इस डिवाइस के ज़रिए घरों और ऑफिस के लैपटॉप को किफायती दाम में पावर मिल सकेगी.


कंपनी ने नई डिवाइस को लेकर बताया है कि JioAirFiber से लोगों को कंप्यूटर हार्डवेयर खरीदने और उन्हें समय-समय पर अपग्रेड कराने से जुड़े सभी खर्चों से बचाएगी. साथ ही यूज़र्स Jio Cloud PC नाम के क्लाउड में होस्ट किए गए वर्चुअल पीसी का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.


इससे बड़ी बचत कर पाएंगे ग्राहक…

रिलायंस ने कहा Jio Cloud PC के लिए किसी भी तरह की कोई अडिशनल इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है. कंपनी ने कहा कि ये डिवाइस देश के स्टूडेंट्स और छोटे कारोबारियों के लिए गेम चेंजर साबित होगी.


जियो प्लेटफॉर्म्स के सीईओ किरण थॉमस ने कहा बिना किसी एडवांस इनवेस्टमेंट या समय-समय पर अपग्रेड की टेंशन के साथ यूज़र को सिर्फ इस्तेमाल की गई सर्विस के लिए ही भुगतान करना होगा. इस तरह ये हर भारतीय घर और बिजनेस के लिए मल्टीपल PC को पावर देने का बेहद किफायती तरीका होगा.


किरण थॉमस ने उदाहरण देते हुए बताया कि आज ज़्यादातर घरों में एक पीसी या एक लैपटॉप खरीदना पड़ता है और फिर कुछ सालों में इसे अपग्रेड करने के लिए और भी ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन अब JioAirFiber का इस्तेमाल करके ग्राहक ऐसे सभी खर्चों से बच सकते हैं और क्लाउड में होस्ट किए गए वर्चुअल पीसी का ऑप्शन विकल्प चुन सकते हैं.


बता दें कि फिलहाल इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि ये उम्मीद की जा रही है कि जियो 5G सर्विसेज के लॉन्च होने के साथ ही उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद की जा रही है

Leave a Reply

Required fields are marked *