पोको M5 (Poco M5) के लॉन्च डेटा का ऐलान हो गया है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को भारत में 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने आने वाले M3 सीरीज़ के फोन के डिज़ाइन का खुलासा कर दिया गया है. पोको ने ये भी दावा किया है कि M सीरीज़ का ये फोन अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन होगा. लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलास हो गया है. कंपनी ने इस फोन को Helio G99 SoC के साथ टीज़ किया है.
फोन को 5 सितंबर को शाम 5:30 बजे पेश किया जाएगा. कंपनी इसे वर्चुअल इवेंट में पेश करेगी जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है. टीज़र वीडियो में फोन के रियर पर एक बड़ा कैमरा भी देखा जा सकता है. इसमें डुअल टोन फिनिश बैक मिलता है.
लीक हुए फीचर्स की मानें तो पोको M5 में 6.85 इंच का फुल HD+ LCD पैनल मिलेगा जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. ये फोन 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है.
कहा जा रहा है कि फोन में चिक-लेदर-लाइक बैक पैनल डिज़ाइन दिया जाएगा. सिक्योरिटी के लिए Poco M5 को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है.
मिल सकती है 33W की फास्ट चार्जिंग
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी सपोर्ट हो सकता है.
ऐसा माना जा रहा है कि फोन में मीडियाटेक Helip G99 SoC मिलेगा और ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. कीमत की बात करें तो इस फोन को 13000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है. हालांकि फोन की कीमत को लेकर किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.