मेरठ शहर से 45 किमी दूर हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और 5 साल के बेटे की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने मां-बेटे को गला दबाकर मार दिया। उसके बाद दोनों के शव बेड के बॉक्स में बंद कर दिए। घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ मिला है।
लूट के बाद हत्या की आशंका
सोमवार रात में जब बैंक मैनेजर अपने घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा बंद मिला। पहले उन्होंने सोचा कि उनकी पत्नी शिखा बेटे रुद्रांश को लेकर डॉक्टर के पास गईं होंगी। मगर फोन नहीं उठने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा। तलाशी ली तो अंदर बेड के बॉक्स में शिखा और रुद्रांश के शव मिले। घर से एक स्कूटी भी गायब है। लूट के बाद हत्या की आशंका मानते हुए पुलिस जांच कर रही है।
बिजनौर में तैनात हैं बैंक मैनेजर संदीप
हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में संदीप कुमार रहते हैं। वो बिजनौर में पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर हैं। संदीप सोमवार सुबह बैंक गए थे। घर पर उनकी पत्नी शिखा और 5 साल का बेटा रुद्रांश थे। बैंक मैनेजर की पत्नी शिखा गर्भवती थीं। रात करीब 8:10 बजे संदीप घर वापस आए। मुख्य गेट पर ताला लगा था। जिसके बाद संदीप ने अपनी पत्नी को कॉल की। मगर पत्नी ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद संदीप अपने पड़ोस में अपने दोस्त के यहां चले गए।
फर्श पर खून बेड में शिखा तो दूसरे कमरे में बेटे का शव मिला
बार-बार कॉल करने के बाद भी पत्नी ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद संदीप ने हस्तिनापुर पुलिस को सूचना दी। करीब 350 दूरी पर ही हस्तिनापुर थाना है। सोमवार रात साढ़े 10 बजे पुलिस पहुंची और घर का ताला तोड़ा। घर के अंदर देखा तो कमरे में फर्श पर खून पड़ा था। बेड में शिखा का शव मिला दूसरे कमरे में 5 साल के बेटे का शव मिला। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर SSP रोहित सिंह और SP देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की।
2 लाख कैश और जेवर गायब
बैंक मैनेजर संदीप ने पुलिस को बताया घर में 2 लाख कैश रखा हुआ था। कुछ जेवर भी गायब है। इस बयान से इतर रात में पुलिस ने जब घर की तलाशी ली थी तो सोने के कंगन एक चेन और अन्य जेवर मिले थे। पुलिस अभी तक की जांच में किसी नजदीकी पर दोहरे हत्याकांड को अंजाम देना मान रही है।
ये सवाल कातिल तक पहुंचाएंगे
लूट के लिए मर्डर किया तो जेवर घर में कैसे मिले
बदमाश लूट के बाद शव बेड में क्यों छिपाएंगे
लूट के बाद भागने से पहले बदमाश घर बाहर से लॉक क्यों करेंगे
घर से गायब स्कूटी पुलिस तलाश कर रही है
दोपहर 12.07 बजे शिखा स्कूल के गेट पर देखी गईं
पुलिस ने 20 से ज्यादा अलग-अलग स्पॉट पर CCTV फुटेज देख रही है। सोमवार दोपहर को 12:07 पर शिखा स्कूल के गेट पर देखी गईं। जहां वह अपने बेटे को लेने गई। उसके बाद गली में कई स्थानों पर पुलिस ने CCTV के फुटेज देखी है।
वहीं पुलिस को एक स्कूटी पर 2 लोग जाते हुए नजर आए हैं। पुलिस इस स्कूटी की जांच कर रही है कि ये बैंक मैनेजर की ही स्कूटी है या अन्य कोई स्कूटी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि दोनों को मारा कैसे
संदीप ने पुलिस को रंजिश की घटना से इंकार किया है। ऐसे में पुलिस मान रही है कि बदमाशों ने लूट के बाद हत्या की है। SP देहात केशव कुमार का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। शुरुआती जांच में लग रहा है की दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है।