मेरठ में किसान के परिवार को बंधक बनाकर डकैती देर रात घर में घुसे 11 बदमाश

मेरठ में किसान के परिवार को बंधक बनाकर डकैती देर रात घर में घुसे 11 बदमाश

मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के नंगलामल गांव में सोमवार रात बदमाशों ने किसान के परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाल ली। बदमाश देर रात घर में घुसे। जहां बदमाशों किसान और परिवार की महिलाओं को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने बेड सेफ में रखा कैश और जेवर चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर सीओ किठौर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की।


रात 2 बजे घर में घुसे बदमाश


नंगलामल गांव निवासी बाबू खां पुत्र माशूक अली पेशे से किसान है। वह रात में अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। सोमवार रात में करीब 2 बजे दीवार फांदकर चार बदमाश पहुंचे जहां बदमाशों ने तमंचे और लाेहे के सरिये तान दिए। इस बीच छह- सात बदमाश और भी आ धमके।


बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया। परिवार की एक महिला रेशमा ने मोबाइल फोन उठाया तो एक बदमाश ने महिला पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद महिला से मोबाइल छीन लिया। सभी को बदमाशों ने बंधक बना लिया। परिवार के बच्चे भी इस घटना से सहम गये। बदमाश 2 लाख रुपया 250 ग्राम चांदी और 8 तोले सोना लेकर फरार हो गये। पहले पीड़ित ने 5 से 6 लाख रुपये का सामान जाना बताया।


पहले 8 ताले सोना फिर 35 तोले


डकैती की सूचना पर सीओ किठौर अमित रॉय और मुंडाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीड़ित मकान मालिक ने पहले बताया की घर में रखे 2 लाख रुपये और 8 तोले सोना गया है। दो लाख रुपया शादी के लिए रखा गया था। वहीं बदमाशों ने महिला के जेवर उतरवाए।


मंगलवार सुबह पुलिस ने पीड़ित परिवार को तहरीर देने के लिए कहा। जिस पर पीड़ित परिवार ने 3 लाख रुपया और 35 तोले सोना जाना बताया। बाबू खां के एक करीबी जो पड़ोसी भी हैं। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि घर में सोना ज्यादा नहीं था। सिर्फ 4 से 5 लाख रुपये की डकैती हुई है।


पूरी रैकी के बाद घटना को अंजाम


घटना की जानकारी पर एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने घटना के खुलासे के लिए सीओ किठौर के नेतृत्व में 2 टीमें लगाई हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली। जिसमें पड़ोसी रियाजु ने बताया की रात में हमें घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह पता चला कि 10- 12 बदमाश डकैती डालकर फरार हो गये। पुलिस मान रही है कि बदमाशों ने पूरी रैकी के बाद घटना को अंजाम दिया है।


डेढ़ साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू


बदमाशों की संख्या 10 से 11 के बीच बताई गई है। सभी बदमाश नकाब लगाए हुए थे। जहां बदमाशों ने डेढ साल के बच्चे कादिर की गर्दन पर चाकू रख दिया। बदमाश कह रहे थे यदि शोर मचाया तो कत्ल कर देंगे। परिवार डर के मारे नहीं बोल सका।

Leave a Reply

Required fields are marked *