लखनऊ के तीन अलग अलग क्षेत्र में गुंडई का मामला सामने आया है। कृष्णानगर इलाके के मोहल्ले में दो बाइक सवार 6 दबंगों ने घर के बाहर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। हसनगंज इलाके में बाइक की टक्कर होने से दो गुटों में बवाल हो गया। आधी रात को सड़क जाम हो गया। दोनों गुटों के बीच में जमकर पथराव हुआ जिसमें 6 लोग घायल हैं। देर रात चिनहट इलाके में एक ढाबे पर मारपीट हुई। रविवार रात को दो गुटों में बीच सड़क पर गाड़ी लड़ने को लेकर शुरू हुए बवाल के बाद मामला तूल पकड़ लिया। दोनों तरफ से करीब एक एक दर्जन लोग पहुंचे और आपस में भिड़ गए। हसनगंज थाना क्षेत्र के चंद कदम की दूरी पर डालीगंज पुल पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। गाड़ी लड़ने के बाद दोनों गुटों के लोगों ने फोन करके कुछ युवकों को बुलाया। इसके बाद डालीगंज पुल पर ईंट पत्थर और सरिया से युवकों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि डालीगंज में लंबा जाम लग गया। आधी रात को पुलिस ने किसी तरीके से हालात पर काबू पाया। फिलहाल आधा दर्जन युवकों को दोनों तरफ से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। VVIP रोड कॉलोनी में दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की रविवार की शाम दो बाइक सवार छह युवकों ने कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के वीवीआईपी इलाके में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। VVIP कॉलोनी गीतापल्ली क्षेत्र में हुए इस मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो बाइक सवार छह युवक एक युवक के कॉलर पकड़कर पहले उसे से गाली गलौज करते हैं। फिर उसकी पिटाई करने लगते हैं लेकिन वहां पर स्थानीय लोगों के विरोध करने पर वह भाग जाते हैं। पिटाई करने वाला युवक खुद का नाम इमरान खान बताकर वहां से फरार हो जाता है। देर रात चिनहट इलाके में एक ढाबे पर 2 घंटों तक मारपीट चली। आदर्श ढाबे पर एक युवक को कर्मचारियों ने डंडे से पीट दिया। पिटाई में एक युवक का सिर फट गया। ढाबे पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया।
लखनऊ के 3 क्षेत्रों में युवकों ने की दबंगई हसनगंज में बाइक लड़ने पर दो गुटों में बवाल



