देहरादून के रानीपोखरी में एक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी ने हत्या क्यों की इसकी जानकारी आरोपी के बयान के आधार पर ली जाएगी। मृतकों में तीन बेटी माता पिता और पत्नी शामिल है। आरोपी ने अपने पूरे परिवार की चाकू से हत्या की है। पूरे परिवार की हत्या करने वाला आरोपी पूज पाठ करता था और काफी शांत व्यक्तित्व का था। अब सवाल है कि आरोपी ने इस घटना को कैसे और क्यों अंजाम दिया।
देहरादून परिवार के पांच सदस्यों को उतारा मौत के घाट



