मिनटों में वाट्सऐप में लिंक करें अपना बैंक अकाउंट एक क्लिक में हो जाएगा पेमेंट

मिनटों में वाट्सऐप में लिंक करें अपना बैंक अकाउंट एक क्लिक में हो जाएगा पेमेंट

क्या आपने सोशल मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप की पेमेंट सर्विस का यूज किया है? बता दें कि वाट्सऐप-पे भी एक UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस है जिसके जरिए आप फोन-पे या गूगल-पे की तरह अपने संपर्क वाले किसी स्‍मार्टफोन यूजर्स किसी को पैसे भेज सकते हैं और उससे मंगवा भी सकते हैं. इस सर्विस के लिए आपको अलग से कोई ऐप नहीं चाहिए यह वाट्सऐप की मुख्य ऐप से ही चलती है.


वाट्सऐप-पे सर्विस यूज करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट WhatsApp के साथ ही लिंक करना होता है. एक बार जब बैंक अकाउंट लिंक हो जाता है तो अन्य UPI आधारित पेमेंट ऐप्स की तरह इस ऐप भी आप अपने कॉन्‍टेक्‍ट वाले किसी शख्‍स से पैसों का आदान-प्रदान कर पाएंगे. हालांकि उसका WhatsApp नंबर भी बैंक अकाउंट से जुड़ा होन चाहिए.


यूं वाट्सऐप में लिंक करें बैंक अकाउंट

– सबसे पहले अपने स्‍मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें.

– ऐप में राइट कॉर्नर में दिख रहे 3 डॉट्स पर टच या टैप करें. एक छोटी विंडो में Payments का ऑप्‍शन दिखेगा.

– Payments पर टैप करने के बाद Send Payment Scan Payment QR code के साथ Add Payment Method का भी ऑप्शन मिलता है.

– आप Add Payment Method पर टैप करें फिर Continue के ऑप्शन पर टैप करें.


– अब कई बैंकों के नाम की सूची दिखेगी जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसे चुनें.

– उसके बाद Verify के ऑप्शन पर टैप करें. ध्‍यान रखें आपके फोन का सिम और Whatsapp नंबर दोनों एक ही होने चाहिए.

– अब एक वेरिफिकेशन कोड के साथ एक प्री-फिल्ड SMS आएगा. Send पर टैप करें अकाउंट वेरिफाई होगा.

– अब WhatsPay की सर्विस इस्‍तेमाल करने के लिए अपने बैंक अकाउंट को चुनें.

– आखिर में Send a Payment ऑप्‍शन आएगा उस पर टच करेंगे तो अब पेमेंट कर सकेंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *