सितंबर में लॉन्च हो सकता है Vivo X80 Pro+ खास होगा कैमरा मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले

सितंबर में लॉन्च हो सकता है Vivo X80 Pro+ खास होगा कैमरा मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले

वीवो (Vivo) जल्द अपना नया स्मार्टफोन वीवो X80 प्रो+ को लॉन्च करने के लिए तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि वीवो सितंबर में वीवो X80 Pro+ लॉन्च करेगा. GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक वीवो X80 Pro+ कंपनी के X सीरीज़ का लेटेस्ट फोन होगा. बता दें कि लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है. मालूम हुआ है कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा ये भी सामने आया है कि वीवो X80 Pro+ में वही कैमरा दिया जाएगा जो कि वीवो X80 Pro और इसके प्लस वेरिएंट में मौजूद है.


हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक वीवो X80 Pro+ में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. पावर के लिए फोन में 120W की  फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है. स्टोरेज के तौर पर वीवो X80 Pro+ में 12GB RAM और 1TB स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद की जा रही है.


पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि वीवो X80 Pro+ में दो अपग्रेडेट कैमरा सेंसर्स मिलेगा जिसमें कि 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का ISOCELL JN2 सेंसर मिलेगा.


वहीं बता दें कि वीवो X80 Pro में 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है और वीवो X80 Pro+ को लेकर उम्मीद है कि उसे 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.


वीवो का ये स्मार्टफोन Android 12 के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि वीवो के इस फोन में पावर के लिए 4700 mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि कंपनी ने फोन के फीचर्स की कोई डिटेल शेयर नहीं की है. फोन असल में किन फीचर्स के साथ आएगा और कब आएगा इसके लिए ऑफिशियल जानकारी आने के बाद ही पता चलेगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *