चित्रकूट में भदई अमावस्या पर रिमझिम बारिश के बावजूद 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद भगवान कामतानाथ का दर्शन कर परिक्रमा लगाई। मेले की व्यवस्था के लिए यूपी-एमपी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
भदई अमावस्या में श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा। प्रात: काल से रामघाट में लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ डुबकी लगाई। भगवान कामतानाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। धर्मनगरी के जानकीकुंड अनुसइया आश्रम भरतकूप आदि के दर्शन किए।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मेला स्थल व अन्य स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। खासकर पेयजल की कमी किसी भी स्थान पर न होने के निर्देश दिए। एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि मेला की भीड़ भाड़ के नियंत्रण के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जनपद में 10 जगह बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
मौसम में ठंडक थी और श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुई रामघाट पर श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी थी। अमावस्या मेले में एक बार फिर से जाम के झाम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक कर्वी-राजापुर मार्ग में समस्या का सामना करना पड़ा। भगवान कामतानाथ की परिक्रमा लगाने के लिए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदे छत्तीसगढ़ उत्तराखंड आदि राज्यों से लोग आकर आस्था की डुबकी लगाकर कामतानाथ की परिक्रमा शुरू कर दी है।