नई सड़क में पड़ी दरार PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फोरलेन के निर्माण में बड़ी लापरवाही

नई सड़क में पड़ी दरार PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फोरलेन के निर्माण में बड़ी लापरवाही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन के निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आई है। वरुणा नदी पर इमिलिया घाट पर बने पुल की नई बनी सड़क में दरार आ गई है। अभी इसका लोकार्पण भी नहीं हुआ है। इसे लेकर फुलवरिया इलाके के कुम्हारपुरा में रहने वाले भाजपा के लोहता मंडल के मीडिया प्रभारी अजय वर्मा प्रजापति ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।


उन्होंने कहा है कि सेतु निगम की लापरवाही आमजन की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। प्रशासन के अफसरों को निर्माण की गुणवत्ता की जांच करानी चाहिए।


CM योगी ने हाल ही में किया था दौरा

फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन वाराणसी में अहम प्रोजेक्ट है। बीती 4 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने लहरतारा के पास इस फोरलेन का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने कहा था कि प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


मिट्‌टी और सड़क धंसती जा रही है

इमिलिया घाट पुल से वरुणा नदी की ओर का हिस्सा कई जगह से दरक और फट चुका है। मिट्टी और सड़क धंसती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से रह-रहकर हो रही बारिश और बाढ़ का असर वरुणा नदी पर भी पड़ा है। ऐसे में पहली बारिश और बाढ़ के पानी को ही इस पुल की सड़क बर्दाश्त नही कर सकी।


अजय वर्मा प्रजापति को पुल के आसपास रहने वालों ने सूचना दी तो वह घटनास्थल पर पहुंचे। अजय ने बताया कि पुल से रोजाना स्कूल बसों के साथ अन्य वाहन आते-जाते हैं। जब उन्होंने दरार देखी तो सुरक्षा के लिहाज से सड़क के दक्षिणी हिस्से पर डिवाइडर के सहारे पेड़ की डाल लगाकर आवागमन रोका। इसके बाद उत्तरी छोर से आने वालों को रोकने के लिए पुल पर लकड़ी का पटरा रख दिया।


50 फुट के दायरे में दरारें पड़ी है


अजय वर्मा प्रजापति ने बताया कि पुल से लगभग 50 फुट के दायरे में दरारें पड़ गई हैं। किनारे पर लगी रेलिंग के आसपास की मिट्टी भी धंस रही है। वरुणा का पानी सड़क के किनारों को छू रहा है। यदि जलस्तर और बढ़ा तो सड़क का करीब छह से सात फीट का हिस्सा कभी भी ढह सकता है।


अजय वर्मा प्रजापति ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना डीएम कौशल राज शर्मा को देने का प्रयास किया था लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण बात नहीं हो सकी। आज वह इसकी सूचना शिवपुर विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर के साथ ही क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का देंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *