छत पर सो रहे टेंट व्यवसायी की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने क्षेत्र के युवक पर लगाया आरोप

छत पर सो रहे टेंट व्यवसायी की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने क्षेत्र के युवक पर लगाया आरोप

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में बीती रात परिवार के साथ छत पर सो रहे टेंट व्यवसायी के सर में बदमाशों ने गोली मार दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर आरोप लगाया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


जानकारी के मुताबिक थाना शाहगंज के प्रकाश नगर निवासी सुमेर सिंह 37 वर्ष पूर्व में जूते का काम करता था। कुछ माह पूर्व उसने टेंट हाउस खोल लिया था। सुमेर मूल रूप से अलीगढ का रहने वाला था और काफी समय से शाहगंज में किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथ पत्नी प्रीती और दो मासूम बच्चे भी यहीं रहते थे।


मृतक की पत्नी प्रीति के अनुसार बीती रात परिवार मकान की छत पर तीन शेड के नीचे सो रहा था। पति के कहने पर 12 बजे के लगभग लाइट बन्द कर दी थी। 1 बजे के लगभग अचानक गोली चली और जैसे ही उठकर देखा गोली चलाने वाले भाग रहे थे। नीचे पति खून से लथपथ पड़े थे।


पड़ोसियों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज भेजा। इलाज के दौरान सुमेर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप


मृतक की पत्नी प्रीती के अनुसार छः माह पहले मोहल्ले के ही एक युवक से पति का झगड़ा हुआ था। शराब के नशे में युवक द्वारा अभद्रता करने पर पति की उससे हाथापाई हो गयी थी। लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद उसने धमकी दी थी की छः महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रहने दूंगा।


एसओ शाहगंज जसवीर सिरोही के अनुसार मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर और जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *