नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप में टक्कर होने वाली है. इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पिछली बार जब दोनों टीमें टी20 विश्व कप में आमने-सामने हुईं थीं तब पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी ने ही अकेले टीम इंडिया का खेल खराब कर दिया था. शाहीन ने रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल को शिकार बनाया था. हालांकि इस बार वो घुटने की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. इससे पाकिस्तान का पेस अटैक की धार भले ही कमजोर लग रही है. लेकिन पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक का मानना है कि शाहीन के बिना भी पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण इतना अच्छा है कि वो टीम इंडिया की चुनौती का सामना कर लेगा. उन्हें पूरा भरोसा है कि नसीम शाह हारिस रउफ और मोहम्मद हसनैन की पेस तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
सकलैन मुश्ताक ने कहा पिछले कुछ सालों से ये तीनों (नसीम हसनैन और हारिस) पाकिस्तान टीम की योजनाओं और जरूरतों को पूरा करने में सफल रहे हैं. कप्तान एक मुख्य कोच के रूप में मुझे उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है. शाहीन आक्रमण का नेतृत्व करते थे लेकिन ये तीनों भी एक निश्चित दिन या स्थिति में खेल को बदलने की काबिलियत रखते हैं. यह तिकड़ी किसी भी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने का दम रखती है और भारत को भी कड़ी टक्कर देगी.
शाहीन की जगह हसनैन को मिली जगह
मोहम्मद हसनैन को चोटिल शाहीन अफरीदी की जगह पर एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. अफरीदी को दाएं घुटने में चोट लगी है और उन्हें 4 से 6 हफ्ते तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है.
गर्मी से हमें फर्क नहीं पड़ता: सकलैन
यूएई में गर्मी ज्यादा है. इससे खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है. हालांकि पाकिस्तान के कोच ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पेशेवर क्रिकेट में हालात बदलते रहते हैं. कभी आप दिन में खेलते हैं तो कभी रात में. कभी व्हाइट बॉल तो कभी रेड बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं. विपक्षी टीम भी बदलती रहती है. यह हमारी जरूरत है कि हम इसके बारे में न सोचें और सिर्फ अपनी योजनाओं पर पूरा फोकस रखें और कंडीशंस के साथ तालमेल बैठाकर अपनी योजनाओं को मैदान पर लागू करें.
दुबई और शारजाह में होंगे मुकाबले
बता दें कि एशिया कप के मुकाबले दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. दुबई में फाइनल समेत 9 मैच होंगे जबकि शारजाह 4 मैच की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा.