प्रयागराज में मसाला कारोबारी का मर्डर दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था

प्रयागराज में मसाला कारोबारी का मर्डर दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था

प्रयागराज में नैनी में अरीवा कंपनी के सामने मसाला कारोबारी अमित जायसवाल की हत्या कर दी गई। अमित गल्ला मंडी नैनी में खाने के मसालों का कारोबार करता था। कारोबारी के सिर में गहरा घाव था। सड़क पर पड़ी लाश से कुछ दूर बाइक स्टैंड पर खड़ी मिली।


आस-पास के लोगों ने पुलिस से कहा कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी। मगर पुलिस घाव देखकर गन शॉट से इनकार कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर इंतजार किया जा रहा है।


11 बजे अमित ने कॉल किया अभी घर पहुंच रहा हूं


रोशन लाल जायसवाल का 25 वर्षीय बेटा अमित जायसवाल नैनी की गल्ला मंडी परिसर में रहता है। परिवार के लोगों ने बताया गुरुवार रात करीब 10 बजे वो अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकला था। वो बाइक से घर वापस आ रहा था। करीब 11 बजे फोन कर कहा था कि अभी कुछ देर में घर पहुंच जाएगा।


परिवार वालों ने बताया देर रात तक अमित घर नहीं पहुंचा। मोबाइल भी उठना बंद हो गया। इसके बाद उसकी तलाश करने लगे। अरीवा कंपनी के पास एक पान की दुकान के पास अमित बेसुध मिला। सिर से खून रिस रहा था। पास में बाइक मेन स्टैंड पर खड़ी थी।


लूट नहीं हुई मोबाइल-पर्स सुरक्षित मिले


पुलिस के मुताबिक अमित के कपड़ों की तलाशी में पर्स मोबाइल सभी चीजें सुरक्षित मिली हैं। इसलिए लूट के लिए हत्या करने की आशंका नहीं मानी जा रही है। वही बाइक सुरक्षित स्टैंड पर खड़ी मिली है इसलिए एक्सीडेंट में मौत भी नहीं लग रही है। आस-पास लोगों से पूछताछ करने पर गोली चलने की पुष्टि हुई है। मगर पुलिस को सिर का घाव किसी भारी चीज से टकराने का लग रहा है।


संदिग्ध शख्स वहां मौजूद था छिवकी की तरफ निकल गया

दरअसल अमित जब अपनी दुकान बंद कर घर जाता था तो अरीवा कंपनी के पास पान की दुकान के पास कुछ देर जरूर रुकता था। माना जा रहा है कि हमलावरों को इसकी जानकारी थी। लोगों ने किसी शख्स को वहां देखा भी जो वारदात के वक्त वहां मौजूद था। फिर पैदल ही छिवकी जाने वाली रोड की तरफ निकल गया।


CO करछना राजेश यादव ने बताया सिर पर गोली नहीं मारी गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम की जांच के बाद हत्या कैसे हुई स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *