कंगना रनौत की Emergency से रिवील हुआ मिलिंद सोमन का लुक सैम मानेकशॉ के किरदार में दिखेंगे एक्टर

कंगना रनौत की Emergency से रिवील हुआ मिलिंद सोमन का लुक सैम मानेकशॉ के किरदार में दिखेंगे एक्टर

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी पर काम कर रही हैं. जहां एक तरफ फिल्म की शूटिंग चल रही है वहीं दूसरी तरफ कंगना फिल्म में शामिल होने वाले कलाकारों के फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर करती आ रही हैं. थोड़ी देर पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म में शामिल नए एक्टर और किरदार का खुलासा किया है. उन्होंने इस किरदार का फर्स्ट लुक भी शेयर किया. कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन के लुक को रिवील किया.


फिल्म के पोस्टर में मिलिंद सोमन को शार्प मूंछों और यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है. मिलिंद का यह लुकआपको फिल्म के लिए एक्साइटेड जरूर कर देगा. पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा डायनैमिक मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के रूप में प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है.


कंगना रनौत ने आगे लिखा वह व्यक्ति जिसने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत की सीमाओं को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जिसकी सेवा उसकी ईमानदारी के रूप में प्रतिष्ठित थी एक आकर्षक एक युद्ध नायक और इमरजेंसी में एक दूरदर्शी नेता. वहीं मिलिंद सोमन ने भी कंगना की फिल्म से जुड़ने पर खुशी जताई.


मिलिंद सोमन ने किरदार मिलने पर जताई खुशी

मिलिंद सोमन ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने लिखा कंगना रनौत के डायरेक्शन इमरजेंसी का हिस्सा बनने और सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं वह व्यक्ति जिसने अपनी बुद्धि और वीरता के साथ 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को जीत दिलाई


बांग्लादेश का निर्माण करवाने में अहम भूमिका

बता दें कि सैम मानेकशॉ का सेना का करियर चार दशकों तक रहा था. उन्होंने भारत के पांच युद्धों में को देखा था. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ.

Leave a Reply

Required fields are marked *