Amazon App quiz पर 1000 रुपये जीतने का मौका देने होंगे 5 आसान से सवालों के जवाब

Amazon App quiz पर 1000 रुपये जीतने का मौका देने होंगे 5 आसान से सवालों के जवाब

अमेजन ऐप क्विज लाइव हो चुका है. क्विज केवल मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. कंपनी आज अपने यूजर्स को एक हजार रुपये जीतने का मौका दे रही है. जो लोग इससे वाकिफ नहीं हैं उन्हें बता दें कि अमेजन अपने ऐप पर एक डेली ऐप क्विज कॉम्पिटिशन होता है. क्विज में पांच सवाल होते हैं. यह सवाल आमतौर पर सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. यूजर्स को पुरस्कार जीतने के लिए सभी सवालों का सही उत्तर देना होता है.


क्विज के हर सवाल के साथ चार विकल्प मिलते हैं. क्विज में भाग लेने वालों को इन विकल्पों में से एक सही जवाब चुनना होता है. सभी पांच सावलों के सही जवाब देने वाले पार्टिसिपेंट एक लकी ड्रा में एंटर करेंगे. इस लकी ड्रॉ के जरिए विजेताओँ का चयन किया जाता है.


आज के सवाल और उनके जवाब

सवाल1- मैनचेस्टर सिटी के लिए प्रीमियर लीग की शुरुआत में न्यू साइनिंग करने वाले एर्लिंग हैलैंड ने किस टीम के खिलाफ दो बार स्कोर किया?

जवाब – वेस्ट हमी

सवाल2- किस प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता नेफिल्म लाल सिंह चड्ढा में सेना के जवान बालाराजू की भूमिका निभाई है?

जवाब – नागा चैतन्या

सवाल3 – भारत में बनी _________ गन्स ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर औपचारिक 21 तोपों की सलामी दी. रिक्त स्थान भरें.

जवाब – होवित्जर

सवाल 4- इस प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले बिकने वाला प्रोडक्ट कौन सा था?

जवाब- बुक

सवाल5 – इस ड्रिंक का लीडिंग प्रोड्यूसर देश कौन सा है ?

उत्तर – इटली


Amazon ऐप क्विज कैसे खेलें

अमेजन का डेली ऐप क्विज केवल मोबाइल ऐप पर फन जोन के अंतर्गत उपलब्ध है जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं. उनके स्मार्टफोन में अमेजन ऐप इंस्टॉल होना चाहिए. अमेजन ऐप डेली क्विज खेलने के लिए सबसे पहले अमेजन ऐप ओपन करें. अब ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से जरिए अपना अकाउंट लॉगिन करें.


इसके बाद स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Amazon Quiz पर टैप करें. अगर आप चाहें तो टॉप पर दिए सर्च बार में Amazon Quiz सर्च कर सकते हैं. अब अमेजन ऐप क्विज पर टैप करें और क्विज के सभी पांच सवालों के जवाब एक-एक करके दें. इसके बाद अपने जवाब सबमिट करें और लकी ड्रा में एंटर करें. गौरतलब है कि क्विज के विजेताओं को ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *