पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने लाहौर में अपने नेशनल हाई परफोरमेंस सेंटर से एक गेंदबाजी कोच को एशिया कप में टीम के मुख्य गेंदबाजी कोच शॉन टैट की सहायता के लिए भेजा है. हेड कोच सकलैन मुश्ताक की सिफारिश के बाद उमर राशिद बुधवार (24 अगस्त) को पाकिस्तान टीम से जुड़ने के लिए रवाना हुए. उमर राशिद मुख्य रूप से पाकिस्तान के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के साथ काम करेंगे. हसनैन को पाकिस्तानी टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह जोड़ा है.
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा मोहम्मद हसनैन टीम हैं तो उमर उनके गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखेंगे क्योंकि उन्होंने इस तेज गेंदबाज के एक्शन को सही कराने में काम किया था जब इस साल के शुरू में उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी. उन्होंने कहा टैट ऑस्ट्रेलियाई और खिलाड़ियों के बीच बातचीत में उमर अहम भूमिका निभाएंगे.
शाहीन अफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को मिला मौका
मोहम्मद हसनैन ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शाहीन शाह अफरीदी की जगह ली है. गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग के दौरान शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. शाहीन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में शाहीन न्यूजीलैंड त्रिकोणीय सीरीज से टीम में वापसी करेंगे.
22 वर्षीय मोहम्मद हसनैन ने पाकिस्तान की तरफ से 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है. उनके नाम 17 विकेट दर्ज है. हसनैन को दो दिन पहले ही टीम पाक टीम में जगह मिली है. वह यूएई जाने से पहले इंग्लैंड में ओवल की तरफ से द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे थे.
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप कप्तान) आसिफ अली फखर जमान हैदर अली हारिस रऊफ इफ्तिखार अहमद खुशदिल शाह मोहम्मद नवाज मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) मोहम्मद वसीम जूनियर नसीम शाह शहनवाज धानी उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन.