Asia Cup में ही टीम इंडिया के पसीने छुड़ा चुका है हॉन्गकॉन्ग

Asia Cup में ही टीम इंडिया के पसीने छुड़ा चुका है हॉन्गकॉन्ग

हॉन्गकॉन्ग की क्रिकेट टीम ने यूएई पर धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज एशिया कप 2022 के मुख्य टीमों के बीच जगह बनाई है. हॉन्गकॉन्ग ने 24 अगस्त को यूएई के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर्स मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की. हॉन्गकॉन्ग की टीम क्वालीफायर्स में अपने तीनों मैच जीतने में सफल रही है. अब हॉन्गकॉन्ग का मुकाबला 31 अगस्त को भारतीय टीम के साथ होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में इस बार टीम इंडिया हॉन्गकॉन्ग को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे. इससे पहले साल 2018 में एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था. तब हॉन्गकॉन्ग की टीम ने भारत के साथ हुए मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया था.


4 साल पहले एशिया कप 2018 के ग्रुप ए के चौथे मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में हॉन्गकॉन्ग से भिड़ी थी. यह मुकाबला दुबई में खेला गया. हॉन्गकॉन्ग के कप्तान अंशुमान रथ  ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेल रहे थे. लेकिन टीम इंडिया में रोहित के अलावा शिखर धवन महेंद्र सिंह धोनी अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे


भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई

इस मुकाबले में भारत की तरफ से शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी. रोहित ने चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए और 45 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. इसके बाद तीसरे नंबर उतरे अंबाती रायुडू ने 60 रनों की पारी खेली. अंबाती ने दूसरे विकेट के लिए धवन के साथ 116 रनों की साझेदारी निभाई.


वहीं दूसरे छोर पर धवन आकर्षक बल्लेबाजी करते रहे. धवन ने रोहित अंबाती के बाद दिनेश कार्तिक के साथ भी अच्छी साझेदारी निभाई. धवन और कार्तिक के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रनों की पार्टरनशिप हुई. धवन 120 गेंदों में 127 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का तीसरा विकेट 40.4 ओवर में 240 के स्कोर पर गिरा.


एहसान खान की अगुवाई में हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों ने कस दिया शिकंजा

एक समय टीम इंडिया आसानी से 300 प्लस स्कोर बनाती दिख रही थी. लेकिन एहसान खान ने महेंद्र सिंह धोनी को जीरो पर आउट मार दिया. टीम इंडिया आखिरी 10 ओवरों में 58 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए. एहसान खान अभी भी घातक गेंदबाज हैं. उन्होंने यूएई के खिलाफ चार विकेट झटका है. टीम इंडिया को इस बार भी उनसे बचकर रहना होगा.


34 ओवर तक विकेट नहीं ले सका भारत

हॉन्गकॉन्ग की टीम ने शानदार शुरुआत की. कप्तान अंशुमान रथ और निजाकत खान ने पहले विकेट के लिए 205 गेंदों में 174 रनों की साझेदारी निभाई. भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने 35वें में दिलाई. उन्होंने कप्तान रथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. रथ ने 73 रनों की पारी खेली. उनके अलावा निजाकत खान ने 92 रन बनाएं. हालांकि इसके बाद खलील अहमद और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लेकर हॉन्गकॉन्ग को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. कुलदीप ने दो विकेट झटके. टीम इंडिया यह मुकाबला 26 रनों से जीतने में सफल रही.

Leave a Reply

Required fields are marked *