एशिया कप (Asia Cup) 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. टूर्नामेंट के कमेंट्री पैनल में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान 24 अगस्त को फ्लाइट यूके 201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इरफान ने एयरपोर्ट पर हुई अपनी परेशानियों का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है.
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा आज मैं विस्तारा (Vistara) फ्लाइट यूके 201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहा था. चेक इन काउंटर पर साथ बुरा बर्ताव किया गया. विस्तारा अनजाने में मेरी कन्फर्म बुकिंग टिकट को डाउनग्रेड कर रही थी. मुझे इस समस्या से निकलने के लिए डेढ़ घंटे तक काउंटर पर इंतजार करना पड़ा. मेरे साथ मेरी पत्नी 8 महीने का बच्चा और मेरे 5 साल के बच्चे को भी इसका कष्ट उठाना पड़ा
इरफान पठान ने विस्तारा से जुड़े संबंधित अधिकारियों से इसपर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा उम्मीद है कि आप इस पर नोटिस करेंगे और इसे सुधारेंगे
ग्राउंड स्टाफ का भी खराब व्यवहार
अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा कि वहां मौजूद ग्राउंड स्टाफ का भी व्यवहार खराब था और वह बहाने बना रहा था. मैं ही नहीं बल्कि कई यात्रियों को इसका सामना करना पड़ा. उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है.
एशिया कप करेंगे कवर
इरफान पठान 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए दुबई की यात्रा कर रहे थे. एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा. जिसमें दासून शनाका श्रीलंका की कप्तानी संभालेंगे तो वहीं मोहम्मद नबी अफगानिस्तान की.
वहीं दूसरे मुकाबले का इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को है. 28 अगस्त (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच के हाईवोल्टेज मुकाबला होना है.भारत की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. तो वहीं बाबर आजम कप्तानी में पाकिस्तान कड़ी टक्कर देने को तैयार है.