ललितपुर में मकान गिरने से दो सगी बहनों की मौत मलबे में दबकर मां-बेटी घायल

ललितपुर में मकान गिरने से दो सगी बहनों की मौत मलबे में दबकर मां-बेटी घायल

ललितपुर में गुरुवार सुबह दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। मकान की छत गिरने से कमरे में सो रही दो सगी बहनों की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं मां और बहन घायल हो गई। तेज आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।


घर में जाकर देखा तो देखा एक महिला और उसकी तीन बेटियों मलबे में दबी मिलीं। ग्रामीणों ने मलबे के ढेर के नीचे से सभी को बाहर निकाला लेकिन तब दो बहनों की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


घर में 3 बेटियों के साथ सो रही थी महिला


मामला ललितपुर के इमलिया कला गांव का है। यहां की सविता(35वर्ष) अपने पति की मौत के बाद 4 बेटियों के साथ रहती हैं। एक बेटी अपने मामा के घर गई हुई है। बुधवार रात सविता खाना खाने के बाद अपनी बेटी राजमणि(14) अदितिराजा (5) और मोहिनी राजा(10) के साथ दो मंजिला मकान में सो गई। गुरुवार सुबह 4 बजे मकान की दूसरी मंजिल की छत ढह कर गिर गई। इससे कमरे में सो रही चारों मां-बेटी मलबे में दब गई।


ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकाला


तेज आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। मलबे को हटाकर उसमें दबे सभी घायलों को निकला और बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने राजमणि (14) और अदितिराजा (5) को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां सविता राजा और बहन मोहिनी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


थाना ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी


घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नाराहट भगवानदास उमराव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान की छत ढहने से दो बहनों की मौत हुई है। मां-बेटी की घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *