सहारनपुर के सरसावा रेलवे फाटक पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चिलकाना की ओर से आ रही लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली का गुल्ला टूट गया। जिस कारण ट्रैक्टर-ट्राली रेलवे लाइन के बीचो-बीच पलट गई। गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी ट्रेन नई थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बुधवार की देर रात करीब 9 बजे चिलकाना की ओर से लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। वह जब फाटक पर पहुंची तो ट्रैक के बीच में उसका गुल्ला टूट गया। ट्रैक्टर-ट्राली का गुल्ला टूट जाने के कारण वह रेलवे लाइन के बीचो-बीच पलट गई। तभी स्टेशन मास्टर की सूचना पर अप-डाउन की ओर से आ रही मालगाड़ी को स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही बीच में ही रोक लिया गया।
रेलवे स्टेशन पर गाड़ी गाड़ी संख्या 14609 ऋषिकेश से कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
वही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रौली को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। रेलवे लाइन पर लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण अप एंड डाउन लाइन पर कई मालगाड़ी प्रभावित हो गई। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक खाली हुआ उसके बाद ही रेलवे लाइन क्लियर हो पाई।