सहारनपुर के सरसावा इब्राहिमी फाटक संख्या 93-सी/2 पर ऊपर गामी सेतु का निर्माण कार्य का कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने शिलान्यास किया। 49.25 करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार होगा। पुल बनने के बाद बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गन्ना सीजन में किसानों को मिल में गन्ना ले जाने के लिए कई किलोमीटर घूमकर नहीं जाना पड़ेगा।
यमुना में बाढ़ आने से रास्तों में होता है जलभराव
बता दें शांति धाम रोड स्थित इब्राहिमी फाटक संख्या 93सी/2 पर क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से पुल की मांग की जा रही थी। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र यमुना का क्षेत्र है। यमुना में बाढ़ आने के बाद रास्तों में पानी भर जाता है। पहले यहां अंडर पास बनाए जाने की योजना थी। लेकिन बाढ़ क्षेत्र को देखते हुए यहां पुल निर्माण कराने का फैसला लिया गया। रेलवे बोर्ड से पुल की स्वीकृति मिलने के बाद पुल का शिलान्यास किया गया है।
12 गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
इब्राहिमी फाटक पर पुल बनने से लाइन पार क्षेत्र के 12 से ज्यादा गांवों के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। स्कूल और कॉलेज जाने के लिए बच्चों को लाइन क्रॉस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब किसानों को भी मिल में गन्ना डालने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अंबाला डिवीजन के एडीआरएम रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि सांसद प्रदीप चौधरी द्वारा पुल बनाए जाने की मांग को लेकर संसद में भी सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 2023 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इससे पूर्व कुलदीप आचार्य व विनय शास्त्री ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन कराया।
कैराना लोकसभा क्षेत्र में बने अंडरपास पर डलेंगे टीन शेड
कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि बरसात के मौसम में अंडर पास में बारिश का पानी भर जाता है। जिस कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या को देखते हुए लोकसभा सत्र में इसका प्रश्न उठाया गया था। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दी है। अब जल्द ही कैराना लोकसभा क्षेत्र में बने अंडर पास के ऊपर टीन शेड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
67 करोड़ की लागत से बनेगा शाहजहांपुर रेलवे फाटक पर पुल
कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि शाहजहांपुर रेलवे फाटक पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अक्सर वहां फाटक बंद मिलती है। जिस कारण लोगों को घंटों फाटक के पास खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या से भी क्षेत्रवासियों को जल्द ही निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने शाहजहांपुर रेलवे फाटक पर 67 करोड की लागत से पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही वहां भी पुल का निर्माण कराया जाएगा।
पैसेंजर ट्रेन रुकवाने के लिए व्यापारियों ने सौंपा सांसद को ज्ञापन
अनिल मल्होत्रा के नेतृत्व में व्यापारियों व ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल कैराना सांसद प्रदीप चौधरी व अंबाला डिवीजन के एडीआरएम रवि कुमार गुप्ता से मिला। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरोना काल में जो पैसेंजर ट्रेन बंद हो गई थी। उनका स्टॉपेज आज तक भी नहीं मिला है। इस कारण व्यापारियों के सामने भूखा मरने की नौबत आ गई है। रेलवे मंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर सरसावा पिलखनी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ी संख्या 04501 सहारनपुर से नंगल डैम 04502 नांगल डैम से सहारनपुर को रुकवाए जाने की मांग की।