34 घंटे की बैटरी लाइफ वाले Skullcandy Mod TWS earbuds लॉन्च जानिए कितनी है कीमत

34 घंटे की बैटरी लाइफ वाले Skullcandy Mod TWS earbuds लॉन्च जानिए कितनी है कीमत

भारत में Skullcandy Mod TWS earbuds लॉन्च हो गए हैं. इसके साथ ही ब्रांड ने अपने वायरलेस ईयरबड्स का विस्तार भी किया है. बाजार में Skullcandy Mod TWS का मुकाबाला OnePlus Buds Pro OPPO Enco X2 से होगा. ईयरबड्स ट्रू ब्लैक लाइट ग्रे और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं.


Skullcandy Mod TWS ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. ये IP55-रेटेड स्वेट और वाटर-रेसिस्टेंट हैं. यूजर्स ईयरबड्स पर टैप करके कई तरह के काम कर सकते हैं. TWS ईयरबड्स में एक बिल्ट-इन टाइल फाइंडिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यूजर्स टाइल ऐप का इस्तेमाल करके खोए हुए ईयरबड को ढूंढ सकते हैं.


इक्वलाइजर कर सकते हैं कस्टमाइज

Audiophiles के लिए Skullcandy Mod में एक 6mm ड्राइवर मिलता है. प्रत्येक ईयरबड में एक स्मार्ट माइक होता है जो स्पीकर की आवाज को अलग करने और बैतग्राउंड के शोर को कम करने के लिए Artificial Intelligence का उपयोग करता है. इसके अलावा यूजर्स इक्वलाइजर को Skullcandy ऐप से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.


34 घंटे की बैटरी लाइफ

TWS ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी है और इसे एक साथ दो डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है. Skullcandy Mod TWS ईयरफोन केस के साथ 34 घंटे चल सकते हैं. कंपनी का दावा है कि प्रत्येक ईयरबड को एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक यूज किया जा सकता है. ऑडियो डिवाइस में यूएसबी-सी पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है.


Skullcandy Mod TWS ईयरबड्स की कीमत

Skullcandy Mod TWS ईयरबड्स की कीमत 5999 रुपये है और ये ट्रू ब्लैक लाइट ग्रे लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. इन्हें ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट अमेजन और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *