टीम इंडिया 28 अगस्त (रविवार) को एशिया कप 2022 में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने वाली है. बाबर आजम की कप्तानी में हाल के दिनों में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. खुद बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला चूकता कर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेगी. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित को प्लेइंग 11 चुनने में काफी मशक्कत करनी होगी. इन दिनों भारतीय टीम के खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में ज्यादातर एक साथ नहीं खेल रहे हैं.
भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेलते हैं. वहीं अक्सर भारत से कमजोर टीमों के खिलाफ टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ टीम संयोजन और परफेक्ट प्लेइंग 11 के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी. भारत के स्टार गेंदबाज और मैच विनर जसप्रीत बुमराह एशिया कप में चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में दुबई के पिचों पर भारत को अपने स्पिन गेंदबाजों से बेहद आस है.
भारतीय टीम में चार स्पिनर शामिल
भारतीय दल में रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाज हैं. जडेजा के अनुभव और उनके ऑलराउंड क्षमता की वजह से उनका खेलना तय है. वहीं रविचंद्रन अश्विन बतौर ऑफ स्पिनर प्लेइंग 11 में जगह बनाने के दावेदार हैं. चहल और बिश्नोई दोनों लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. बिश्नोई को इस साल टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. उन्हें अक्षर पटेल की ऊपर तरजीह दी गई है. रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में किसी एक लेग स्पिनर को ही मौका देंगे ताकि गेंदबाजी क्रम में विविधता बनी रही.
रवि बिश्नोई को मिल सकता है मौका
साल 2022 में भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया है. उनके नाम 17 मैचों में 20 विकेट दर्ज है. इसके बाद हर्षल पटेल का नंबर आता है जिन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट चटकाया है. तीसरे नंबर पर रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 15-15 विकेट लिए हैं. हालांकि बिश्नोई ने 9 मैचों में जबकि चहल ने 12 मैचों में इतने विकेट लिए. दोनों का इस साल इकॉनामी रेट भी करीब एक समान रहा.