कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी में बुधवार को महिला टीचर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला टीचर ने अपने ही स्कूल के एक अन्य टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने परेशान होकर जब स्कूल में शिकायत की तो स्कूल में कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़ता को स्कूल परिसर में ही बंधक बना लिया गया। महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर करीब 20 मिनट बाद स्कूल का गेट खोला गया।
आपबीती सुनाते हुए बिखल पड़ी टीचर
पीड़ित शिक्षिका ने बताया की एक टीचर मुझे परेशान करता है। इसकी शिकायत स्कूल में की थी। जिसके बाद आरोपी फिर से धमकाने लगा। शिकायत करने पर पीड़िता को भी धमकाया गया। शिक्षिका ने बताया की मैं बीमार हूं उसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने भी कोई सुनवाई नहीं की।
सूचना पर डायल 112 की पुलिस और सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ने महिला से जानकारी ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फीस न आने पर धूप में खड़ी की थीं 2 छात्रा
2 अगस्त को भी इसी स्कूल का एक मामला और भी सामने आया था। जहां 2 सगी बहन छात्राओं को फीस न जमा करने पर प्रबंधन ने धूप में खड़ा करने की सजा दी। उसके बाद उन्हें जमीन पर बिठाया गया। इस मामले में छात्रा ने अपनी मां के साथ शिकायत की थी। अब फिर से स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगे हैं।
सीओ का बयान
सीओ कैंट रुपाली रॉय चौधरी का कहना है कि यह मामला छेड़छाड का नहीं है। वेतन को लेकर महिला टीचर का दूसरे पुरुष टीचर से विवाद हुआ। इस मामले में प्रधानाचार्य ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा। बुधवार को टीचर अपने पति के साथ पहुंची। कुछ लोग हंगामा करने लगे तो स्कूल का गेट बंद कर लिया गया। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।