शाहजहांपुर में 24 घंटे में 59 अपराधी गिरफ्तार

शाहजहांपुर में 24 घंटे में 59 अपराधी गिरफ्तार

शाहजहांपुर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए एसपी ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये। जिले के सभी थानो की पुलिस को एक्टिव कर क्षेत्र में शराब बनाने वाले जुआं सट्‌टा कराने वाले और अवैध शस्त्र रखकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 59 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में शराब अवैध शस्त्र और नकदी बरामद की है। इसके अलावा मुकदमों में चल रहे वांछितों को भी गिरफ्तार किया है।


जिले में बड़े पैमाने पर होता अवैध शराब का कारोबार


जिलें में कच्ची शराब बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। संबंधित थाना प्रभारियों को कच्ची शराब के कारोबार की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। एसपी एस आंनद के आदेश के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रो में कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 444 लीटर कच्ची शराब शराब बनाने वाली दो भट्‌टियां 35 बियर की कैन बरामद की हैं। इसी के साथ पुलिस ने छापामारी करते हुए जुआं खेलने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो हजार रुपये भी बरादम किये हैं। छोटे-छोटे विवाद पर फायरिंग होने की घटनाओं के चलते पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं। मुकदमो में चल रहे 9 वांछितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


अपराधियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी


एसपी एस आंनद ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान चलाते रहते हैं। 24 घंटे में 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध शराब नकदी और तमंचे बरामद किये हैं। आगे भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *