देर रात व्यापारी की चाकू से गर्दन काटी फिर गोली मारी

देर रात व्यापारी की चाकू से गर्दन काटी फिर गोली मारी

मेरठ में मंगलवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने रंजिश के चलते किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मेरठ में 48 घंटे में यह पांचवीं हत्या है। ये हत्याएं कंकरखेड़ा रोहटा हस्तिनापुर किठौर लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में हुई हैं। मंगलवार रात लिसाड़ीगेट में घटना के समय व्यापारी का बेटा भी साथ था। जैसे ही बदमाशों ने फायर झोंका तो बेटा जान बचाकर भाग निकला।


बदमाशों ने पहले किरना व्यापारी को सड़क पर गिराकर चाकू से गला काट दिया। उसके बाद तमंचे से सीने में गोली मार दी। व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने धमकी दी। कहा- आमिर तुझे भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। व्यापारी के बेटे ने पुलिस को बताया कि रंजिश के चलते यह हत्या की गई है।


दुकान से घर जा रहे थे बाप-बेटा

लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर के निजामुद्दीन (56 साल) की किराना की दुकान है। मंगलवार रात नौ बजे वह अपनी दुकान बंद करके मस्जिद गए। मस्जिद से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में व्यापारी को अपना छोटा बेटा आमिर भी मिल गया। पिता-पुत्र एक साथ घर की तरफ जा रहे थे। जहां बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और हमला कर दिया।


पहले बेटे पर चलाई थी गोली

पुलिस ने बताया दोनों बदमाशों ने पहले व्यापारी के बेटे आमिर पर गोली चलाई लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद निजामुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया। सड़क पर गिराकर उसकी गर्दन काट दी। खून से लथपथ निजामुद्दीन तड़पने लगा। एक आरोपी ने सीने में सटाकर तमंचे से गोली मार दी। हत्या करने के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए।


बेटे ने बताया कि बदमाश हम दोनों की हत्या करना चाहते थे। दोनों की जान लेने की प्लानिंग से आए थे लेकिन भागने से मेरी जान बच गई।


बदमाश बोले- आमिर तुझे भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे

आमिर ने रात में मौके पर पहुंचे CO कोतवाली अरविंद चौरसिया और SP सिटी विनीत भटनागर को बताया कि बदमाश दो थे। जिन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आमिर तू आज तो बच गया लेकिन तुझे भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे। रात में पुलिस ने व्यापारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। CO अरविंद चौरसिया का कहना है कि आमिर ने सलमान पर हत्या कराने की बात कही है। सलमान की तलाश की जा रही है। पहले भी आमिर की सलमान से मारपीट होने की बात सामने आई थी।


मेरठ में 48 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 हत्याएं हुईं। एक-एक कर उन्हें बताते हैं...


22 अगस्त की सुबह पहली हत्या: पहली हत्या कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी गांव के जंगल में हुई। सुबह जंगल में खून से लथपथ शव मिला। यहां 30 साल के विपिन की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।


22 अगस्त की शाम दूसरी हत्या: दूसरी हत्या रोहटा थाना क्षेत्र में शाम को हुई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने 50 साल की नीलम के माथे पर सटाकर गोली मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


22 अगस्त की रात तीसरी हत्या: हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में रात में ईंट से चेहरा कुचलकर और धारदार हथियार से वार कर बिट्‌टू नाम के युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि यह हत्या आपसी लेनदेन में की गई है।


23 अगस्त की भोर में चौथी हत्या: किठौर थाना क्षेत्र के हसनपुर कलां गांव में रिटायर्ड दरोगा श्योराज सिंह (70 साल) की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। वह नोएडा के भट्‌टा पारसौल के रहने वाले थे। आरोप है कि उन्हीं की साली के बेटे ने 13 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर मर्डर किया।


23 अगस्त की रात में पांचवीं हत्या: लिसाड़ीगेट इलाके में किराना व्यापारी निजामुदीन (56 साल) की दो हमलावरों ने हत्या कर दी। उनका बेटा जान बचाकर भाग निकला। हमलावरों ने व्यापारी की पहले गर्दन काटी उसके बाद सीने में गोली मारी।

Leave a Reply

Required fields are marked *