भारत (India) का जिम्बाब्वे दौरा (Zimbabwe Tour) समाप्त हो चुका है. दोनों टीमों के बीच यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. इस दौरान भारतीय टीम को प्रत्येक मुकाबले में जीत नसीब हुई. वहीं मेजबान टीम को हर एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के दौरान युवा भारतीय खिलाड़ी प्रत्येक मुकाबले में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे. सीरीज के दौरान चोट की वजह से एक लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी लय में नजर आए. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पहले वनडे मुकाबले में 27 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद उन्होंने आखिरी मुकाबले में भी दो विकेट चटकाए. हालांकि इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए.
तीसरे वनडे के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दीपक चाहर के इस वीडियो को जो भी देख रहा है उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. दरअसल मैच के दौरान जिम्बाब्वे की पारी की पहली ही गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काया को उन्होंने मांकेड किया लेकिन आउट करने की अपील नहीं की. वह चाहते तो अपील कर सकते थे लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए बल्लेबाज को चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस दौरान वह अपना पूरा एक्शन भी नहीं कर पाए जिसकी वजह से गेंद को डेड करार दिया गया.
बता दें मांकडिंग का मतलब होता है अगर बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ दे तो उसे अपील करके नियम के हिसाब से वॉर्निंग के बाद आउट दिया जा सकता है. वैसे इस तरीके से बल्लेबाज को आउट करना खेल भावना के विरुध माना जाता है.
बात करें तीसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए कुल 10 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 75 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. चाहर ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काया (6) और रयान बर्ल (8) को अपना शिकार बनाया.