टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 13 रन से हराने के साथ ही 3 वनडे की सीरीज में मेजबान देश को क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज से केएल राहुल ने लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में कमबैक किया. पहले शिखर धवन को इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन बाद में केएल राहुल को यह जिम्मेदारी दी गई और उनकी अगुआई में भारत ने तीनों वनडे जीते. राहुल की बतौर कप्तान यह पहली सीरीज जीत है. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी. लेकिन टीम इंडिया तीनों वनडे हार गई थी.
केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में भले ही पहली सीरीज जीत लो हो लेकिन वो थक गए हैं. उन्होंने तीसरे वनडे के बाद अपने कमबैक को लेकर कहा लगभग 120 ओवर फील्डिंग की. बल्लेबाजी के लिए भी कुछ वक्त मिला. मैं कुछ महीनों बाद वापस आकर थक गया हूं लेकिन हम सब भारत के लिए खेलते हुए यही करना चाहते हैं.
मैं नतीजों से काफी खुश हूं: केएल राहुल
राहुल ने आगे कहा मैच जीतकर अच्छा लगा हम यहां एक अच्छे विचार के साथ आए हैं. हम मैदान पर मिले मौके और समय का सही इस्तेमाल करना चाहते थे. वे बहुत पेशेवर रहे. मैं नतीजों से काफी खुश हूं.
उन्होंने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मैच को आखिर तक खींचा. हम इस मैच को पहले खत्म करना पसंद करते. इस मुकाबले में गेंदबाजों का भी टेस्ट हुआ. अच्छी बात यह रही कि उन्होंने आखिर तक अपने ऊपर भरोसा रखा और इसी वजह से नतीजा भारत के हक में आया.
धवन को पहले जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तानी सौंपी गई थी
केएल राहुल चोट के कारण लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर थे. उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा हरी झंडी देने के बाद न केवल टीम में शामिल होने के लिए बल्कि जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी के लिए भी फिट घोषित किया गया था. वैसे शिखर धवन को पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बाद में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया.
केएल राहुल ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर रहे
केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायटंस की कप्तानी की थी. लेकिन इसके बाद से ही किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले थे. लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ही वो ग्रोइन इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए. इसके बाद वो अपनी सर्जरी के लिए जर्मनी गए. इसी वजह से वो आयरलैंड इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए.
उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम में वापसी करनी थी. लेकिन रिकवरी के दौरान उन्हें कोरोना हो गया. इसी वजह से उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे से वापसी की. उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है. अब जिम्बाब्वे दौरे पर बड़ी पारी नहीं खेल पाने की कमी वो इस टूर्नामेंट में दूर करना चाहेंगे.