भारत-पाकिस्तान ने की एक सी ही गलती कहीं एशिया कप और टी20 WC में उठाना न पड़ जाए बड़ा नुकसान

भारत-पाकिस्तान ने की एक सी ही गलती कहीं एशिया कप और टी20 WC में उठाना न पड़ जाए बड़ा नुकसान

एशिया कप से पहले भारत और पाकिस्तान एक जैसी समस्या से जूझ रहे हैं. दोनों ही टीमों के सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. बुमराह और अफरीदी की गिनती मौजूदा दौर के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में होती है. लेकिन बुमराह बैक इंजरी और अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेलेंगे. इससे दोनों देशों के बल्लेबाजों ने जरूर राहत की सांस ली होगी. लेकिन कप्तानों और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ी हुई होगी. क्योंकि आप अपने सबसे बड़े हथियार के बिना जंग में उतरेंगे तो जीत की उम्मीद कमजोर ही रहेगी.


बुमराह और अफरीदी को लेकर भारत और पाकिस्तान ने एक सी गलती की है. वो है अपने सबसे अहम गेंदबाजों के वर्कलोड का सही मैनेजमेंट न करना. तेज गेंदबाजी करना सबसे अधिक शारीरिक मेहनत वाला काम है. उस पर अगर किसी टीम के पास बुमराह और अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज हों तो कप्तानों के मन में यह लालच आ ही जाता है कि इनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसे गेंदबाज महज कुछ गेंदों में ही मैच का रुख पलट देते हैं.


इसी लालच में कप्तान इन्हें हर फॉर्मेट में खिलाना चाहते हैं. लेकिन ऐसा करते हुए वो यह भूल जाते हैं कि लगातार खेलने से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और तेज गेंदबाजों के चोटिल होने का खतरा वैसे भी ज्यादा होता है.


भारत-पाकिस्तान ने की एक जैसी गलती


शायद बुमराह और अफरीदी के मामले में भी दोनों टीमों से यही गलती हुई है. टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को सही से मैनेज नहीं कर पाया. इसी वजह से यह दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए. इसके बाद टी20 विश्व कप भी होना है. ऐसे में दोनों देशों के सेलेक्टर्स यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेंगे कि उनके सबसे बड़े हथियार बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहें.


अफरीदी ने भारत को दिया था बड़ा दर्द


बुमराह और अफरीदी की अहमियत भारत और पाकिस्तान के लिए कितनी है यह किसी से छिपा नहीं है. बुमराह बीते कुछ सालों से तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम गेंदबाज बने हुए हैं. वो कुछ गेंद में ही मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं और बाएं हाथ के पेसर शाहीन अफरीदी कितने असरदार गेंदबाज हैं यह जानने के लिए आपको ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है.


उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी. तब उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट किया था. अगले ओवर में अफरीदी ने केएल राहुल को अपनी अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था. बाद में विराट कोहली को भी सस्ते में समेटकर भारत का बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. इसेक बाद पाकिस्तान ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था. यह किसी भी विश्व कप में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *