माफिया और बाहुबली अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर कानून का डंडा चला है। अतीक अहमद की काली कमाई से बनाई गई 75 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का डीएम प्रयागराज ने आदेश दिया है तो वहीं मुख्तार अंसारी के साले ससुर व उसके करीबी प्रापर्टी डीलर को ईडी ने नोटिस थमाया है।
मुख्तार के करीबियों को भी ED ने नाेटिस जारी किया
माफिया मुख्तार अंसारी के 12 ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उसके ससुर जमशेद रजा साले अतीफ रजा और उसके करीबी लखनऊ के प्रापर्टी डीलर शादाब को नोटिस जारी किया है। इन सभी को ईडी ने बयान के लिए बुलाया है। छापेमारी के दौरान ईडी को इन सभी से मुख्तार अंसारी के कारोबारी रिश्ते होने के सुबूत मिले हैं। करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। ईडी अब इन सभी को लेन-देन से संबंधित रुपयों का हिसाब-किताब देने को बुलाया है। माना जा रहा है कि ईडी इन सभी की भी संपत्तियों को अटैच करेगी।
अब तक अतीक को मिल चुकी है 1600 करोड़ की चोट
कई बार विधायक और सांसद रहे अतीक अहमद ने भी अपराध की दुनिया से नाम कमाने के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखा। विधायक बने और फिर राजूपाल हत्याकांड से चर्चा में आए। उसपर गंभीर धाराओं में कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वर्तमान में अहमदाबाद जेल में बंद है।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद को अब तक 1600 करोड़ रूपये की आर्थिक चोट पहुंचाई है। योगी सरकार की इस कार्रवाई ने अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद की कमर तोड़कर रख दी है।
अतीक अहमद की जमीनों पर ही नहीं उनके गुर्गों की जमीनों और अवैध निर्माणों पर भी सरकार ने बुलडोजर चलवाकर माफिया के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है। अतीक के करीबी रिश्तेदारों के अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए सितंबर 2021 में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अब तक करीब दो दर्जन अवैध मकान होटल और कोल्ड स्टोरेज ढहाए हैं।