बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने शनिवार 20 अगस्त को पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल को एक बेटे का पैरेंट्स बनने आशीर्वाद प्राप्त हुआ. ऐसे में कपूर परिवार से लेकर आहूजा फैमिली में खुशियों का माहौल है. हर कोई सोनम-आनंद को बधाई देते हुए उनके बेबी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी सोनम ने पैरेंटहुड पर बात कीं. इसके साथ ही पैरेंटिंग ड्यूटी और बेबी की स्कूलिंग को लेकर अपने प्लान के बारे में भी कुछ खास जानकारी शेयर की. हालांकि सबसे खास और मजेदार ये है कि सोनम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है जिन्होंने उनके मैटेरनिटी फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया था.
आपको बता दें कि सोनम पॉपुलर वोग (Vogue) मैगजीन के लिए एक मैटेरनिटी फोटोशूट करवाया था. जिसमें उन्हें एक लॉन्ग शर्ट में ब्रालेस होकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखी गई थीं. फोटो में उनके शर्ट की बटनें खुली थी जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दिया था. मैगजीन ने यह फोटोशूट शेयर करते हुए सोनम को उनके मां बनने पर बधाई दी है. सोनम की यह फोटो सामने आते ही लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे थे. अब सोनम ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ट्रोल करने वालों का दिया जवाब
वोग (Vogue) के साथ हाल ही में बात करते हुए सोनम ने दावा किया कि उन्होंने अब ऐसी बातों पर रिएक्ट कर छोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार सोनम ने कहा मुझे लगता है कि मैं जिस चीज से बड़ी हुई हूं वह उन चीजों पर रिएक्ट कर रही है जिन पर मुझे रिएक्ट करने की आवश्यकता नहीं है. शुक्र है उम्र और एक्सपीरियंस के साथ मेरे अंदर इसे लेकर और भी समझदारी आई गई है. वो इसलिए भी है क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं बेहद चार्मिंग लाइफ जीती हैं. इसलिए मेरे साथ ऐसा होता है. वाकई में अब मेरे पास शिकायत करने के लिए कोई वाजिद कारण भी नहीं है इसलिए यदि कोई मेरे पीछे मेरे बारे में कुछ निगेटिव कह रहा है तो यकीन मानिए कि ये मेरे काम का बिल्कुल नहीं है.
खुद बताया मुद्दों पर सार्वजनिक बात करने वाला पर्सन
उन्होंने आगे कहा अगर मैं आज अपने शरीर और अपनी नारीत्व का जश्न मनाने के लिए कुछ कहती हूं तो यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए. मैं हमेशा से ही डार्क सर्कल पीसीओएस वेट गेन और स्ट्रेच मार्क्स जैसे मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने वालो में रही हूं.