सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के प्रसिद्ध संतों ने मिलकर उनसे अयोध्या के विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान यह तय हुआ कि नयाघाट-टेढ़ीबाजार मार्ग जगदगुरू स्वामी रामानंदाचार्य के नाम पर बनेगा। लता चौक के निर्माण का काम शुरू हो चुका है इसलिए उसे नयाघाट पर बनाया जाएगा।
जगदगुरू स्वामी रामानंदाचार्य के नाम पर रामघाट पर चौक का निर्माण होगा
अयोध्या लौटने के बाद श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख एवं एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जगदगुरू स्वामी रामानंदाचार्य के नाम पर रामघाट पर चौक का निर्माण होगा। इसकी घोषणाा सीएम अगली अयोध्या यात्रा में करेंगे।
इस दौरान मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलयनयन दास लक्ष्मण किला के महंत महंत मैथिलीरमण शरण श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरीशंकर दास, खाक चौक के महंत बृजमोहन दास त्यागी रामकथा कुंज क महंत डाक्टर रामानंद दास हनुमत निवास के महंत मिथिलेशनंदिनी शरण तुलसीदास छावनी के महंत जनार्दन दास नित्य सरयू महाआरती समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी महामंडलेश्वर गिरीश दास महंत रामजी शरण महंत अवधिकशोर शरण महंत जनकदुलारी शरण महंत अमित कुमार दास दास वेदांती कुटिया आदि मौजूद रहे।