वन मैन शो वाले चीन में अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं जिनपिंग विरोधी हू चुनहुआ

वन मैन शो वाले चीन में अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं जिनपिंग विरोधी हू चुनहुआ

चीन इस वक्त कोरोना के रफ्तार और इससे प्रभावित होते अर्थव्यवस्था की दोहरी मार झेल रहा है। न के लगातार बिगड़ते हालात ने वहां की राजनीति को भी प्रभावित किया है। एक दलीय शासन व्यवस्था की वजह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही चीन के नए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव करने वाला है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से बीजिंग के पास बीदायहे में बैठक हुई। इस बैठक के खत्म होने के बाद कुछ खास संकेत उभरकर सामने आए है। वहीं सबकी निगाहें आगामी कांग्रेस सम्मेलन पर भी टिकी हुई है। 


चीन की बैठकों में एक नाम जो सभी की नजरों में आया  वो चीन के उप प्रधानमंत्री हू चुनहुआ का है। कहा जा रहा है कि वो चीन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वो पद पर नहीं रहेंगे। हू चुनहुआ के बारे में कहा जाता है कि वो शी जिनपिंग के खेमे के नहीं हैं। अगर उन्हें प्रधानमंत्री चुना जाता है तो इसे शी जिनपिंग के लिए एक झटका समझा जाएगा। जिनपिंग की तरफ से अपने तीसरे कार्यकाल को सुरक्षित करने के लिए और सत्ता को मजबूत करने के लिए नवंबर 2022 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं पार्टी कांग्रेस की तारीख निर्धारित की गई है।


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया। हू चुनहुआ को चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ का खास माना जाता है। चुनहुआ सार्वजनिक तौर पर बहुत कम ही बोलते हैं। यह तब हुआ जब चीनी राष्ट्रपति ने जिंझोउ शहर लिओनिंग प्रांत का दौरा किया। इसके अलावा चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने भी ग्वांगडोंग प्रांत में एक बैठक में भाग लिया। चीन के दोनों शीर्ष नेता बीजिंग के पास समुद्र के किनारे बसे उसी रिसोर्ट से लौटे हैं जहां हर साल शीर्ष अधिकारी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सेवानिवृत्त बुजुर्ग महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करने के लिए अनौपचारिक रूप से मिलते हैं।


हू चुनहुआ शी जिनपिंग के दरकिनार किए गए गुट के सदस्य हैं। उन्हें हू जिंताओ गुट का नेता माना जाता है। हू वर्तमान में चार उपाध्यक्षों में से एक और 25 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का हिस्सा है। उनकी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर एक कुशल व्यावहारिक प्रशासक के रूप में प्रतिष्ठा है। उन्होंने लंबे समय तक कम्युनिस्ट यूथ लीग का नेतृत्व किया है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *