हरारे. केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरे वनडे मैच में फिर से टॉस जीता है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM 2nd ODI) इस मुकाबले में भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. यदि टीम यह मैच भी गंवा देती है तो सीरीज भी हार जाएगी. भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13 मैच जीत चुकी है. लेकिन इस बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आ रही है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) लंबे समय बाद पहले वनडे में उतरे थे. उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. लेकिन वे दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है.
टॉस जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने हालांकि दीपक चाहर को बाहर करने का कारण नहीं बताया. बीसीसीआई या टीम मैनजमेंट इसे लेकर कोई बयान जारी कर सकता है. इस बीच सोनी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेट और तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें आराम दिया गया है. लेकिन मेरा मानना है कि यदि किसी खिलाड़ी को लंबे समय तक खेलना है तो उसे अधिक से अधिक मौके दिए जाने चाहिए. 27 अगस्त से शुरू हो रहे टी20 एशिया कप में भी दीपक चाहर को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. इस बार अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चाहर टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं.
करियर का बेस्ट प्रदर्शन
30 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण आईपीएल 2022 में भी नहीं उतर सके थे. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे अब तक 8 वनडे में 13 विकेट ले चुके हैं. पहले वनडे में 27 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इकोनॉमी 5.76 का है. इसे अच्छा कहा जा सकता है. स्ट्राइक रेट 27 का है.