चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भले ही टीम इंडिया से दूर हैं. लेकिन उनका बल्ला लगातार अपनी चमक बिखेर रहा है. वे अभी इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन वनडे कप में (Royal London One Day Cup 2022) खेल रहे हैं. ससेक्स के कप्तान पुजारा ने शुक्रवार रात समरसेट के खिलाफ अर्धशतक लगाया. उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज अली ओर्र ने दोहरा शतक जड़ा. टीम ने यह मुकाबला 201 रन के बड़े अंतर से जीता और टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. मैच में ससेक्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में समरसेट की टीम 196 रन बनाकर सिमट गई.
चेतेश्वर पुजारा ने समरसेट के खिलाफ 66 गेंद पर 66 रन बनाए. 5 चौका और एक छक्का लगाया. वे अब तक मौजूदा टूर्नामेंट के 7 मैच की 7 पारियों में 96 की औसत से 482 रन बना चुके हैं. यानी उनका औसत 100 के करीब हैं. इतना ही नहीं वे 500 के करीब रन भी बना चुके हैं. 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. 174 रन की बेस्ट पारी खेली है. यह उनका लिस्ट-ए करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी है. 40 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. उन्हाेंने पिछले 4 में से 3 मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली है.
टूर्नामेंट की 5वीं जीत
ससेक्स की यह मौजूदा सीजन की 5वीं जीत है. टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं. उसके 10 अंक हैं. अन्य 2 टीमों के भी 10-10 अंक हैं लेकिन रनरेट के आधार पर ससेक्स टॉप पर है. समरसेट के खिलाफ अली ओर्र ने दोहरा शतक लगाते हुए 18 चौके और 11 छक्के जड़े. उन्होंने 161 गेंदों का सामना किया और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वे अभी सिर्फ 21 साल के ही हैं. ऐसे में उनकी यह पारी बेहद ही शानदार कही जा सकती है.
अली ओर्र ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान चेतेश्वर पुजारा के साथ 140 रन की साझेदारी की. इसके अलावा चौथे और पांचवें विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी की. निचले क्रम पर डेलरे रावलिंस ने 23 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाकर स्कोर को 400 रन के करीब पहुंचाया. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं ब्रेडले करी और जेम्स कोल्स ने 3-3 विकेट लेकर समरसेट को समेट दिया.