यूपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में है। शनिवार को मौसम विभाग ने 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें 28 जिलों में येलो अलर्ट और 11 जिलों में रेड अलर्ट है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट वाले जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे और येलो अलर्ट वाले जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
बीते 24 घंटे में यूपी के 24 जिलों में 7.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। लखनऊ गोरखपुर में लगातार तीन घंटे बारिश होने से 50 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं मैनपुरी में अंडरपास में पानी भरने से यात्रियों से भरी बस घंटों तक फंसी रही। चित्रकूट में भी भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई।
बीते 24 घंटे मौसम का हाल
बीते 24 घंटे में यूपी में 7.9 मिमी बरसात हुई। लखनऊ गोरखपुर कानपुर समेत यूपी के 24 जिलों पानी बरसा। गोरखपुर में रेती चौक गीता प्रेस साहबगंज मंडी घोषकंपनी बैंक रोड टाउनहॉल रामनगर हूमांयुपुर कौशलपुरम मेडिकल रोड सिंघड़िया कूड़ाघाट सहित 10 से अधिक बाजार में पानी भर गया।
लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी पाकिस्तान से उठने वाली दो हवाओं से बनी नमी की वजह से मानसून एक्टिव है।
अगले 24 घंटे मौसम का हाल
यूपी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी है। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कई जगह बिजली भी गिर सकती है। गरज-चमक के साथ मूसलाधार बरसात का अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट में लखनऊ उन्नाव बाराबंकी अयोध्या गोंडा सीतापुर बहराइच श्रावस्ती और अमेठी के अलावा फतेहपुर बांदा शामिल है। बिजली की गरज चमक के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है।
येलो अलर्ट में बिजनौर मुरादाबाद रामपुर बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर रामपुर बदायूं लखीमपुर खीरी सीतापुर हरदोई कन्नौज संत रविदास नगर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अंबेडकरनगर प्रयागराज कौशांबी कानपुर नगर कानपुर देहात जौनपुर मैनपुरी संभल हाथरस आगरा अमरोहा झांसी और चित्रकूट जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में बिजली की गरज चमक के बीच 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है।
2 दिशाओं से उठी हवाओं का असर
मौसम विभाग के अनुसार दो तरफ से उठने वाली हवाओं से बनी नमी के दबाव के कारण प्रदेशभर में बारिश को लेकर अच्छी संभावना जताई गई है। वैज्ञानिकों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में अनुमान से करीब 44% कम बारिश अब तक हुई है। सूखे के हालात को देखते हुए मौजूदा समय में हो रही बारिश का असर किसानों पर भी पड़ेगा।
मैनपुरी में अंडरपास में फंसी बस
इटावा में मैनपुरी अंडर ब्रिज में औरैया डिपो की एक बस पानी भरने से फंस गई। जिससे बस में सवार 35 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। देर रात से हुई बारिश के कारण मैनपुरी रेलवे अड़ंर ब्रिज तालाब बन गया। नगरपालिका की टीम ने पहुंचकर जेसीबी की मदद से बस को पानी से खींचकर बाहर निकाला।
चित्रकूट में कच्चा मकान गिरने से भाई-बहन की मौत
चित्रकूट में लगातार हो रही बरसात में बड़ा हादसा हो गया। यहां घर की कच्ची दीवार गिरने से गर्भवती महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। रात में सोते समय हादसा हुआ।
वाराणसी में सभी 84 घाटों पर बाढ़ का खतरा
वाराणसी में केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार काे सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 68.44 मीटर पर था जाे कि आज सुबह 6 बजे तक बढ़कर 69.30 मीटर पहुंच गया है। गंगा वार्निंग लेवल से महज 96 सेंटीमीटर दूर हैं। गंगा के सभी 84 घाटों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। रत्नेश्वर महादेव समेत कई मंदिर तक डूब चुके हैं। वहीं शीतला माता मंदिर में पानी भर गया है।