अग्निवीरों की भर्ती को लेकर रूट डायर्वट 6 सितंबर तक चलेगी भर्ती प्रकिया 7 सितंबर तक रहेगा रूट डायर्ट

अग्निवीरों की भर्ती को लेकर रूट डायर्वट 6 सितंबर तक चलेगी भर्ती प्रकिया 7 सितंबर तक रहेगा रूट डायर्ट

फर्रुखाबाद राजपूत रेजिमेंट में अग्निवीरों की भर्ती शुक्रवार से शुरू हो गई है। यहां 12 जिले के अभ्यर्थी अलग- अलग दिन आएंगे। 6 सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इसी को लेकर SP अशोक कुमार मीणा ने रूट डायवर्ट किया है।


राजपूत रेजिमेंट में अ‌ग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए 12 जिलों के 1 लाख 13 हजार 48 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शुक्रवार को फर्रुखाबाद के युवाओं ने दौड़ लगाया। फतेहगढ़ में सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई थी। DM और SP ने TSI को फटकार लगाई थी। इसके बाद SP ने रूट डायर्ट कर दिया है।


रूट का डायवर्जन


जिला जेल क्रॉसिंग से कचहरी रोड की तरफ कोई भी सवारी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।


जिला जेल से मिलिट्री चौराहा और पेट्रोल पंप तिराहा की ओर जाने वाले सवारी और भारी वाहन का प्रवेश बंद किया गया है।


कानपुर रोड से आने वाले सवारी और भारी वाहन जिला जेल से सेंट्रल जेल की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।


फर्रुखाबाद की तरफ से फतेहगढ़ आने वाले सवारी और भारी वाहन पूजा बैट्री तिराहा से मसैनी चौराहा की तरफ जाएंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *