कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग 1 लाख का सामान और जरूरी कागजात जले

कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग 1 लाख का सामान और जरूरी कागजात जले

कौशांबी के मोहम्मदपुर गांव के बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग सका है। लेकिन ग्रामीणों ने बैंक से धुआं निकालता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से बैंक में रखा 1 लाख का सामान और जरूरी कागजात जल गए है।


शनिवार की सुबह करीब 9 बजे मोहम्मदपुर गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर से स्थानीय लोगों ने धुआं निकलता देखा। धुआं धीरे धीरे आग की लपटों में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड पुलिस और बैंक कर्मियों को फोन के जरिये सूचना दी।


पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू।

मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस टीम ने बैंक कर्मियों ने जरिये बैंक का ताला खुलवाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग ने बैंक के अंदर के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले रखा था। जिसके चलते बैंक के अंदर रखा इलेक्ट्रानिक उपकरण कुर्सी-मेज एवं जरुरी दस्तावेज जल गए है। आग लगने से आसपास के मकानों के लोग आशंकित रहे।


बिजली के शार्ट सर्किट के चलते लगी थी आग

फायर जांच अधिकारी राजनारायण साहू ने बताया बैंक में आग बिजली के शार्ट सर्किट के चलते लगी थी। जिसपर काबू पा लिया गया है। बैंक में नुकसान का आकलन करने पर करीब 1 लाख रुपये का हुआ है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।


बैंक मैनेजर ने बताया 25 लाख का नुकसान

इस संबंध में बैंक मैनेजर से बात की गई। उन्होंने बिना कुछ देखे मुहबोली आकलन करके 25 लाख का नुकसान बता दिया। जबकि वो बैंक के अंदर तक नहीं गए। फिलहाल बैंक के उच्चाधिकारी की टीम प्रयागराज से आकर आग लगने का मुआयना करेगी। फायर जांच में 1 लाख का नुकसान अभी पाया गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *