मुजफ्फरनगर में दलित दिनेश को पीटने वाले दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग

मुजफ्फरनगर में दलित दिनेश को पीटने वाले दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग

मुजफ्फरनगर के थाना छपार में शनिवार सुबह भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया। भीम आर्मी ने जयभगवानपुर के दलित दिनेश की पिटाई प्रकरण में दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की मांग की। गांव रेत्ता नगला में कुछ दिन पहले दलित की पिटाई किये जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद थाना छपार पुलिस ने शुक्रवार रात ताजपुर प्रधान पर मुकदमा कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।


दलित को पीटने से बिगड़ी बात


एक वाट्सग्रुप पर ताजपुर प्रधान के विरुद्ध टिप्पणी करने को लेकर मामला बिगड़ गया। इस मामले में प्रधान समर्थकों ने आरोपित को मजा चखाने के लिए उसकी तलाश शुरू की। जिस पर कुछ दिन पूर्व गांव रेत्ता नगला के पूर्व प्रधान गजे सिंह ने ताजपुर प्रधान शक्तिमोहन सिंह तथा वाट्स ग्रुप पर टिप्पणी करने के आरोपित दलित दिनेश को सुलह के लिए अपने घेर में बुलाया। इस दौरान दलित दिनेश को ग्राम प्रधान ताजपुर शक्तिमोहन सिंह ने जूते से पीटा।


जाते समय पूर्व प्रधान गजे सिंह ने भी दिनेश से मारपीट की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद थाना छपार पुलिस ने 2 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान ताजपुर शक्तिमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी की मांग


शनिवार सुबह भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल के नेतृत्व में थाना छपार में धरना प्रारंभ कर दिया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि दलित से मारपीट तथा धमकी देने के आरोप में नामजद पूर्व प्रधान रेत्ता नंगला गजे सिंह की गिरफ्तारी अति शीघ्र की जाए। चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो भीम आर्मी आंदोलन को मजबूर होगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *