उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती शुरू

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती शुरू

कोटद्वार। उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में शुक्रवार से सेना की नयी अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी। यहां कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में थल सेना के अंतर्गत गढ़वाल राइफल के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी अग्निवीर तकनीकी अग्निवीर क्लर्क एवं स्टोरकीपर सहित छह श्रेणी के पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है। भर्ती अभियान के पहले दिन चमोली के आठ ब्लॉक के 4944 युवाओं ने भर्ती के लिए अपना दमखम दिखाया।


रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी शांतुनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है लेकिन कोविड महामारी को देखते हुए उन्हीं युवाओं को प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास टीकाकरण का प्रमाणपत्र है। कोटद्वार नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी ने बताया कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अभ्यर्थियों को मोदी रसोई में निःशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गयी है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को इस रसोई का उद्घाटन किया था। भर्ती प्रक्रिया के लिए गढ़वाल मंडल के सात जिलों के कुल 63360 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। कुमांऊ क्षेत्र के अल्मोड़ा बागेश्वर नैनीताल और उधमसिंहनगर जिलों के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त से रानीखेत में जबकि चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए पांच से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ में होगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *