विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज (18 अगस्त 2022) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली पिछले 14 सालों से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं. कोहली ने 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
विराट कोहली ने अपना डेब्यू 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में 19 साल की उम्र में किया था. उन्होंने अपने पहले मैच में 22 गेंदों में महज 12 रन बनाए थे और नुवान कुलसेकरा की गेंद पर आउट हो गए थे.
विराट ने 2008 में ही जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप
2008 विराट के लिए बहुत खास था क्योंकि 2008 में ही उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया था और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े थे. भारत की कप्तानी में भारत 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. पहले मैच में 12 रन बनाने के बाद विराट ने अगले 4 मैच में 37 25 54 और 31 रन बनाए जिसके बाद उन्हें अपना अगला गेम खेलने के लिए 1 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा.
2009 में ठोका पहला शतक
24 दिसंबर 2009 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ विराट ने अपना पहला ट्रिपल डिजिट स्कोर बनाया था. इस मैच में विराट ने 114 गेंदों में 107 रन बनाए थे. इसी मैच में गौतम गंभीर ने 137 गेंदों में 150 रन बनाए थे. जब गंभीर को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था तो उन्होंने विराट को पहले शतक के लिए ट्रॉफी सौंपी थी.
विराट ने शेयर किया 14 साल के सफर का वीडियो
विराट कोहली अपने अंतराष्ट्रीय करियर की 14वीं एनिवर्सरी माना रहे है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी क्रिकेट जर्नी का स्लाइड शो दिखाई दे रहा है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि यह सब 14 साल पहले शुरू हुआ था और यह सम्मान की बात है.
2014 में विराट ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में शानदार 43 शतक और टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक हैं. अब तक के अंतराष्ट्रीय करियर में विराट ने 2011 में आईसीसी विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीती है. 2014 के सत्र के दौरान वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.