दुकान में कारोबारी से 6 लाख की लूट दुकान में घुसते ही एक ने तानी बंदूक 2 बदमाशों ने कैश लूटा

दुकान में कारोबारी से 6 लाख की लूट दुकान में घुसते ही एक ने तानी बंदूक 2 बदमाशों ने कैश लूटा

प्रयागराज में बुधवार रात दो दुकानों में तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाकर 6 लाख की लूट की। पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। वारदात का विरोध करने पर बदमाशों ने एक कर्मचारी की पिटाई की और धमकी देते हुए भाग निकले।


कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में हुई लूट से सभी हैरान हैं। इस महीने में प्रयागराज में हुई यह तीसरी लूट की घटना है। जानकारी होते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम को लगाया गया है।


CCTV फुटेज के आधार पर नकाबपोश को तलाश कर रही पुलिस


कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लोहा व्यापारी आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन की दुकान से बंदूक दिखाकर छह लाख पांच हजार रुपए लिए। बुधवार की शाम 7 बजे बाजार में भीड़ थी। तभी 3 बदमाश दुकान में घुसे। सभी कपड़े से चेहरा ढंके हुए थे।


एक बदमाश ने कैश काउंटर पर बैठे दुकानदार पर तमंचा तान दिया। दूसरा बदमाश कांउटर से कैश निकालकर झोले में भरने लगा। तीसर साथी खड़ा था। उसी समय दुकान के गेट पर एक ग्राहक आया। बदमाश ने तंमचा दिखाते हुए दुकान के अंदर कर लिया। इसके बाद आसानी से कैश लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों कारोबारियों से उनका बयान लिया है। पड़ताल जारी है।


सफेद रंग की बाइक से पहुंचे थे बदमाश

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर ललित मोहन और उनके भाई आरपी गुप्ता की दुकान है। शाम को दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच सफेद रंग की एक बाइक से 3 बदमाश पहले ललित गुप्ता की दुकान लक्ष्मी ट्रेडर्स पहुंचे। वहां पर कैश काउंटर से पांच हजार रुपए निकाल लिए।


इसके बाद बदमाश आरपी गुप्ता के चौदहराना आयरन ट्रेडर्स में घुस गए। कैश काउंटर पर बैठे आरपी गुप्ता के बेटे मनीष पर एक बदमाश ने तमंचा तान दिया। मनीष ने धीरे-धीरे करके काउंटर से पैसा निकालकर छह लाख रुपए दे दिए। इसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक से म्योहाल चौराहे की तरफ से भाग निकले। SSP शैलेष कुमार पांडेय और SP सिटी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की।


लूट की घटना से व्यापारियों में गुस्सा

लूट की सूचना पर अन्य व्यापारी इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की। सूचना पर कर्नलगंज थाने की पुलिस पहुंच गई। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


बड़ी रकम की मुखबिरी करने का शक

कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया तीनों बदमाश जिस ललित गुप्ता की दुकान लक्ष्मी ट्रेडर्स सबसे पहले पहुंचे थे। यहां भारी रकम होने की मुखबिरी किए जाने की आशंका है। कुछ मिनट पहले करीब 9 लाख रुपए दुकान के पास स्थित घर में पहुंचा दिए गए थे। पुलिस को अभिनव ने बताया कि बदमाशों के आने से कुछ मिनट पहले तक उसकी दुकान पर बेचे गए माल के नौ लाख रुपए थे। इस दुकान से बदमाश को मात्र 5 हजार रुपए कैश ही मिला।


पूर्व कर्मचारी और मजदूरों के बारे में पता कर रही पुलिस

आरपी गुप्ता की दुकान से एक कर्मचारी 10 दिन पहले निकाला गया था। पुलिस उसके बारे में पता कर रही है। इसके अलावा वहां काम करने वाले मजदूर कौशांबी और आस-पास के रहने वाले हैं। पुलिस इन सभी मजदूरों की लोकेशन की भी पुलिस पड़ताल कर रही है।


घटना से कुछ कदम की दूरी पर थी पुलिस पिकेट

मनमोहन पार्क कटरा गुलाटी मार्ग लूट की वारदात हुई। उससे कुछ कदम दूरी पर पुलिस का पिकेट है। यहां पर हमेशा पुलिस वाले तैनात रहते हैं। इतनी बड़ी लूट हो जाने के बाद पुलिस वालों को खबर नहीं हो सकी है। बदमाशों ने पूरी घटना को करने से पहले बाकायदा रेकी की थी।


2014 में भी हुई थी व्यापारी से लूट

सरिया व्यापारी आरपी गुप्ता से 2014 में भी लूट हुई थी। उन्होंने बताया व्यापारी 2 लाख कैश थैले में रखकर दुकान से घर लौट रहे थे। मनमोहन पार्क की ओर से बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।


6 अगस्त को सिपाहियों ने लूटी व्यापारी से 4 किलो चांदी

प्रयागराज में 6 अगस्त को हाथरस के व्यापारी से लूट हुई थी। शाहगंज थाना अंतर्गत खुसरोबाग के पास 3 सिपाहियों ने व्यापारी को डराकर 4 किलो चांदी लूटी थी। हाथरस के घड़ी अंता के सर्राफ विक्रम अपने भतीजे हिमांशु के साथ 6 अगस्त को प्रयागराज आए थे।


वह चांदी का सामान बनवाकर वापस अपने घर हाथरस लौट रहे थे। प्रतापगढ़ में 3 सिपाही धर्मधुरंधर गुप्ता राहुल और राकेश ने शाहगंज थाने के पास सर्राफ को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया था।


16 अगस्त को गंगापार के सोरांव पेट्रोल पंप पर हुई थी लूट

गंगापार इलाके में सोरांव थाना क्षेत्र के अकारीपुर स्थित श्रीअंबा किसान पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप पर 16 अगस्त की रात बाइक सवार 2 बदमाश आए। पेट्रोल पंप के मैनेजर के केबिन में घुस गए। मैनेजर के केबिन में उस समय 2 कर्मचारी जोधा और धारा बैठे थे। असलहे के दम पर अलमारी से 40 हजार रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए थे।

Leave a Reply

Required fields are marked *