ICC का FTP जारी 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट की सीरीज जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

ICC का FTP जारी 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट की सीरीज जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

आईसीसी ने 2023 से 2027 का फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफटीपी बुधवार को जारी कर दिया. इस एफटीपी के तहत आईसीसी के 12 फुल मेंबर देश कुल 777 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेंगे. इसमें 173 टेस्ट 281 वनडे और 323 टी20 मुकाबले शामिल हैं जोकि मौजूदा साइकिल के 694 मैच से ज्यादा है. दुनिया भर में टी20 क्रिकेट लीग के बढ़ते प्रभाव के बावजूद आईसीसी के नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम में पिछली साइकिल से ज्यादा इंटरनेशनल मैच होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 से 2027 के बीच 2 बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी.


30 साल में पहली बार होगा जब बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पांच टेस्ट खेले जाएंगे. इससे पहले दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज हो रही थी. पिछली बार 1992 में दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया 2023-25 और 2025-27 की क्रिकेट साइकिल में दो बार पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलेंगे. पहली 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के दौरान होगी जब भारत 2024-25 की गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा.


ऑस्ट्रेलिया फिर 2025-27 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 2027 के जनवरी-फरवरी में भारत का दौरा करेगा. नए एफटीपी के तहत आईपीएल के लिए 2023 से 2027 के बीच हर साल अप्रैल और मई महीने में विंडो रहेगी. इस दौरान काफी कम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होंगे.


विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की 2023-25 की साइकिल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड इंग्लैंड और बांग्लादेश की घरेलू टेस्ट सीरीज में मेजबानी करेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 2025 से 2027 के दूसरे चक्र में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घऱ में टेस्ट सीरीज खेलेगी जबकि इंग्लैंड श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज होगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *