पूर्व पाक स्पिनर ने की कई टीमों में खेलने वाले भारत की तारीफ बोले- दूसरे देश ऐसा सोच नहीं सकते

पूर्व पाक स्पिनर ने की कई टीमों में खेलने वाले भारत की तारीफ बोले- दूसरे देश ऐसा सोच नहीं सकते

दूसरी टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इस साल की शुरुआत में भी जब रोहित शर्मा एंड कंपनी एजबेस्टन टेस्ट की तैयारी कर रही थे तब हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड में 2 टी20 मैचों में एक टीम का नेतृत्व किया. एक ही समय में अलग-अलग जगहों पर कई टीमों को मैदान में उतारना भारतीय क्रिकेट में एक नया मानदंड बन गया है और बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भविष्य में ऐसा अधिक बार होगा.


कनेरिया ने की BCCI की तारीफ


पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बीसीसीआई की इस खास रणनीति की सराहना की है. अपने नए यूट्यूब वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के भंडार ने उन्हें वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे में एक बी टीम भेजने की अनुमति दी है. कनेरिया ने कहा दो भारतीय टीम बनाने की बात हो रही है क्योंकि उनके पास इतने खिलाड़ी हैं कि उन सभी को एक टीम में समायोजित करना मुश्किल हो जाता है. जिम्बाब्वे टेस्ट खेलने वाला देश है और वे प्रभावशाली क्रिकेट खेलते हैं लेकिन इसके बावजूद भारत ने सीरीज के लिए दूसरी पंक्ति की टीम भेजी है.


BCCI नई प्रतिभाओं को दे रही मौका


उन्होंने आगे कहा हमने देखा कि इस साल की शुरुआत में भी जब कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में थे तब एक अलग भारतीय टीम ने श्रीलंका में सफेद गेंद का खेल खेला था. कनेरिया ने सुझाव दिया कि भारत ने जो किया है उसे दोहराना अन्य देशों के लिए आसान काम नहीं होगा. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई एक समय में दो अलग-अलग टीमों को मैदान में उतारकर नई प्रतिभाओं को अवसर दे रहा है.


कनेरिया ने कहा यदि उनके पास दो टीमें हैं तो निश्चित रूप से विश्व क्रिकेट पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा. किसी अन्य देश ने दो टीमों के होने की बात नहीं की है और मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे. पाकिस्तान के पास भी बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं.


उन्होंने कहा दूसरी ओर भारत अपने खिलाड़ियों को मौका दे रहा है. चाहे वे कहीं से भी आए हों. पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है. वे नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों को भेज सकते थे और शान मसूद को कप्तान होना चाहिए था.

Leave a Reply

Required fields are marked *