विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर दिया सॉलिड जवाब बोले- पहले अंकल आंटी

विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर दिया सॉलिड जवाब बोले- पहले अंकल आंटी

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. अभिनेता इन दिनों हर तरह खबरों में है क्योंकि वह अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा लाइगर (Liger) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है जो रिलीज से कुछ दिन ही दूर है. इन दिनों अर्जुन रेड्डी स्टार अपनी को-एक्टर अनन्या पांडे के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच विजय और अनन्या ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां विजय देवरकोंडा ने कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए.


इसी बीच विजय देवरकोंडा से ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया जिसका अभिनेता ने बहुत ही शानदार अंदाज में जवाब दिया. सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बात करते हुए विजय देवरकोंडा कहते हैं कि- यह आम है यह रोजमर्रा की बात है. एक्टर बनने से पहले भी रिजल्ट कॉलेज जॉब आदि को लेकर आंटी और अंकल ट्रोल किया करते थे और अब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है. कुछ भी हो ट्रोलिंग हमेशा होती है.


स्पोर्ट्स ड्रामा लाइगर को पुरी जग्गनाथ की फिल्म Amma Nanna O Tamila Ammayi का रीमेक कहा जा रहा है. इन सवालों के जवाब में विजय देवरकोंडा कहते हैं- दोनों फिल्में आपस में संबंधित नहीं हैं. लाइगर में मेरा किरदार एक एमएएम फाइटर का है जो बॉक्सिंग से अलग है. मा बेटे का रिश्ता और उनके बीच के जज्बात के अलावा लाइगर और Amma Nanna O Tamila Ammayi में कोई समानता नहीं है. मैं उस फिल्म का प्रशंसक हूं और मुझे वास्तव में यह पसंद आई यह मेरी पसंदीदा फिल्म है.


बता दें कि लाइगर का पुरी जगन्नाथ ने पुरी कनेक्ट्स के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म है और अर्जुन रेड्डी स्टार चाहते हैं कि उनकी बॉलीवुड डेब्यू देश के हर कोने तक पहुंचे. ये फिल्म हिंदी तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 25 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी. इसीलिए अभिनेता हर तरफ फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *